भारत विरोधी कौन है? ब्रिटेन के सांसद जेरेमी कॉर्बिन के साथ फोटो पर छिड़ी बीजेपी और कांग्रेस में रार

सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक दूसरे को एंटी नेशनल साबित करने की जंग छिड़ी हुई है। यूके के सांसद जेरेमी कॉर्बिन के साथ राहुल गांधी की फोटो पर बीजेपी देश विरोधी बता रही तो कांग्रेस ने पीएम मोदी के साथ जेरेमी कॉर्बिन का फोटो पोस्ट कर जवाब दे दिया है। 

Dheerendra Gopal | Published : May 24, 2022 4:15 PM IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया, इन दिनों देशभक्त और देशद्रोही साबित करने का सबसे बड़ा माध्यम बनता जा रहा है। विचारधाराओं की लड़ाई में देश के नाम पर एक दूसरे को नीचा दिखाने वाले की होड़ मची है। ताजा मामला राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान यूके के सांसद जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात की है। यूके के सांसद जेरेमी कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के विरोधी माने जाते हैं। ऐसे में राहुल गांधी की जेरेमी से मुलाकात की वायरल फोटो ने बीजेपी को घेरने का मौका दे दिया और बीजेपी के सोशल मीडिया सेल ने देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप तक लगा दिया। उधर, बीजेपी के आरोप के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जेरेमी के साथ पीएम मोदी का फोटो पोस्ट कर यह पूछा कि राहुल गांधी पर आरोप लगाने वाले अब इस पर क्या कहेंगे? 

ब्रिटेन यात्रा पर हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा सुर्खियों में है। कांग्रेस नेता ने कैम्ब्रिज के एक कार्यक्रम में विस्फोटक दावे किए कि भारत अब डीप स्टेट के कब्जे में है। कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस द्वारा पोस्ट की गई सैम पित्रोदा और विवादास्पद यूके सांसद जेरेमी कॉर्बिन के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर ने बीजेपी को मौका दे दिया।

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा और ट्वीट किया: “राहुल गांधी ब्रिटेन के सांसद और लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन के साथ। जेरेमी भारत विरोध के लिए जाने जाते हैं, कश्मीर के अलगाव की वकालत करते हैं और स्पष्ट रूप से हिंदू विरोधी हैं। राहुल गांधी को आखिरकार अपना विदेशी सहयोगी मिल गया है, जो भारत को उसी तरह से बदनाम करता है जैसे वह करते हैं।

 

कांग्रेस ने किया पलटवार...

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जेरेमी कॉर्बिन की एक दूसरी तस्वीर पोस्ट करते हुए पलटवार किया है। इस फोटो में यूके के विवादित सांसद जेरेमी कॉर्बिन के साथ पीएम मोदी हैं। सुरजेवाला ने ट्वीट किया:
“आखिरकार, क्या मैं अपने मीडिया मित्रों से भी नीचे दी गई तस्वीर में दो लोगों की पहचान करने और वही प्रश्न पूछने के लिए कह सकता हूं? क्या इसका मतलब यह है कि पीएम ने भारत पर जेरेमी कॉर्बिन के विचारों का समर्थन किया है?” सुरजेवाला ने लिखा, पीएम मोदी की कॉर्बिन से हाथ मिलाते हुए एक फोटो के साथ।

 

सुरजवाला ने एक व्यापक ट्वीट थ्रेड में, दावोस में पीएम मोदी के साथ नीरव मोदी के साथ पोज देने पर भी बीजेपी पर हमला किया, साथ ही कांग्रेस ने एलएसी पर जमीन कब्जाने के बाद पीएम मोदी की शी जिनपिंग से मुलाकात, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने अचानक जाने वाली तस्वीर को भी पोस्ट कर बीजेपी पर पलटवार किया है। 

कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे व्यक्ति के साथ तस्वीर लेना, जिसके साथ हम अलग-अलग विचार रखते हैं, न तो कोई अपराध है और न ही आतंक का कार्य जैसा कि बनाया जा रहा है। यदि यह मानदंड है, तो हमारे मीडिया मित्रों को भी बहस करनी चाहिए: पीएम नीरव मोदी को दावोस और उनकी आम तस्वीरों के बारे? कांग्रेस ने कहा कि एक सार्वजनिक समारोह में मेहुल चोकसी को "हमारे मेहुल भाई" के रूप में संबोधित करते हुए पीएम के वीडियो के बारे में क्या? जब चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है तो पीएम राष्ट्रपति शी जिनपिंग से क्यों मिलते हैं? पीएम तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ से मिलने पाक क्यों गए थे? क्या सरकार वादा करेगी कि वह कभी भी हमसे अलग विचार रखने वाले किसी व्यक्ति से नहीं मिलेगी?”

सैम पित्रोदा ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

सालों से गांधी परिवार के करीबी रहे सैम पित्रोदा ने बीजेपी के ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया, "वह (कॉर्बिन) मेरे निजी दोस्त हैं और होटल में एक कप चाय के लिए आए थे। इसमें राजनीतिक कुछ भी नहीं है। जीवन में सब कुछ राजनीति के बारे में नहीं है। इसके अलावा, उन दोस्तों को जानना अच्छा है जो आपकी हर बात पर सहमत नहीं हैं। यही समावेश और विविधता के बारे में है। बिना किसी शर्त के लोगों के साथ सम्मान और सम्मान के साथ व्यवहार करें।

यह भी पढ़ें:

मौत का ऐसा दर्दनाक तरीका शायद ही कोई चुने, कितनी बेबस होंगी मां व दो बेटियां कमरे को गैस चैंबर में बदलते वक्त

मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थी विस्मया, गवर्नमेंट जॉब वाले पति ने दहेज की लालच में कर दिया सबकुछ खत्म

Read more Articles on
Share this article
click me!