सड़क पर शराब पीकर वीडियो बनाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया जल्द गिरफ्तार हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके बाद पुलिस की टीम हरियाणा और आसपास के राज्यों में उसकी तलाश कर रही है।
Bobby Kataria: बीच सड़क शराब पीकर वीडियो बनाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उत्तराखंड पुलिस बॉबी को जल्द गिरफ्तार कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। बता दें कि बॉबी पर देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोककर शराब पीने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया पर केस दर्ज किया था। इससे पहले भी बॉबी पर पुलिस के साथ मारपीट और धमकाने के आरोप लग चुके हैं।
कौन है बॉबी कटारिया?
देहरादून पुलिस के एक अफसर के मुताबिक, बॉबी कटारिया की तलाश में एक टीम हरियाणा और आस-पास के राज्यों में उसकी तलाश कर रही है। बता दें कि जाट कम्युनिटी से ताल्लुक रखने वाला बॉबी कटारिया गुड़गांव के बसई गांव का रहने वाला है। यह गांव रईसों के लिए जाना जाता है। बॉबी कटारिया की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के यूसुफ सराय में एमबीडीएवी स्कूल से हुई। इसके बाद उसने लॉ से अपनी ग्रैजुएशन कम्प्लीट की।
बॉबी कटारिया के इंस्टाग्राम पर 6.32 लाख फॉलोअर्स :
बॉबी कटारिया की पत्नी रेनू कटारिया मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है। दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। बॉबी की वाइफ रेनू ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के बाल भारती पब्लिक स्कूल से कंप्लीट की है। उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक से किया है। बॉबी कटारिया की इंस्टा प्रोफाइल के मुताबिक, वो खुद को पहल न्यूट्रिशन का ब्रैंड एम्बेसडर बताता है। इंस्टाग्राम पर बॉबी के 632 K फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उसके अलग- अलग नाम से कई फैन पेज भी बने हुए हैं।
5 साल पहले इस वजह से सुर्खियों में आया बॉबी :
5 साल पहले 2017 में बॉबी कटारिया उस वक्त सुर्खियों में आया, जब गुरुग्राम और फरीदाबाद में उसने पुलिस के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया था। वह अपने सथियों के साथ मिलकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सीधे पुलिस को धमकी और गाली देता था। बाद में पुलिस ने बॉबी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजा था। बाबी कटारिया पर थाने में हंगामा करने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगे थे। इसके अलावा उसके खिलाफ रंगदारी वसूलने के भी आरोप हैं।
ये भी देखें :
बॉबी कटारिया की बोल्ड लाइफस्टाइल को दिखाती हैं ये 9 तस्वीरें, रईसों के गांव में है इसका घर
बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है बॉबी कटारिया की बीवी, सबूत हैं ये 6 Photos