
Who is Divija Bhasin: दिल्ली स्थित साइकोलॉजिस्ट और मेंटल हेल्थ इन्फ्लुएंसर दिविजा भसीन ने समलैंगिकता सुधार रणनीतियों से प्रेरित होकर महिला विरोधी गाली 'रंडी' को रिक्लेम करने और भारत में महिलाओं के विरुद्ध इसके आकस्मिक प्रयोग को चुनौती देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #ProudRandi अभियान शुरू किया है। उन्होंने 10 नवंबर, 2025 को यूट्यूब पर भी #ProudRandi कैम्पेन स्टार्ट किया था।
इस अभियान का मकसद 'रंडी' से जुड़े नेगेटिव अर्थों और कलंक को चुनौती देना और उसे दूर करना है। इसके अलावा पितृसत्तात्मक (Patriarchy) समाज द्वारा महिलाओं को चुप कराने या अपमानित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले यौन-अपमानजनक शब्दों खासतौर पर 'रंडी' को सामान्य बनाना और रिक्लेम करना भी है।
दिविजा भसीन ने सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्ट के माध्यम से महिलाओं से ‘रंडी’ शब्द को अपनी पहचान के एक पहलू के रूप में स्वीकार करने और इससे जुड़े डर को खत्म करने की अपील की है। इस पहल ने कई नाबालिगों को भी #ProudRandi हैशटैग अपनाने के लिए प्रेरित किया। हालांकि, इसके चलते एक्टिविस्ट अनुभव गुप्ता समेत तमाम आलोचकों ने कथित अश्लीलता फैलाने को लेकर POCSO एक्ट के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया कि यह पहल नाबालिगों को अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रही है।
दिविजा भसीन एक काउंसलर साइकोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी ऑनर्स में ग्रैजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की बाथ यूनिवर्सिटी से एप्लाइड क्लिनिकल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री ली है। इसके अलावा उनके पास एमिटी यूनिवर्सिटी से भी क्लिनिकल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री है। दिविजा भसीन छोटी-छोटी रील्स के जरिए मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाती हैं। दिविजा 'द फ्रेंडली काउच' नाम के एक मेंटल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की फाउंडर भी हैं, जो थेरेपी देने का काम करता है। इंस्टाग्राम पर दिविजा के 5.20 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर awkwardgoat3 नाम से उनका चैनल है, जिस पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। बता दें कि दिविजा भसीन समाज में वर्जित समझे जाने वाले मुद्दों पर भी वीडियो बनाती हैं।