कौन है नूपुर शर्मा का सिर धड़ से अलग करते हुए दिखाने वाला फैसल वानी

Published : Jun 12, 2022, 01:23 PM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 01:59 PM IST
कौन है नूपुर शर्मा का सिर धड़ से अलग करते हुए दिखाने वाला फैसल वानी

सार

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के मामले में कश्मीर के एक शख्स फैसल वानी ने नूपुर शर्मा का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में वो तलवार से नूपुर शर्मा के पुतले का सिर काटते हुए दिखा था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसने माफी मांगी है। 

Faisal Wani: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी करने के आरोप में नूपुर शर्मा को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) उनका रेप करने और सिर कलम करने की धमकियां दे रहे हैं। इसी बीच, कश्मीर के एक शख्स फैसल वानी ने नूपुर शर्मा का एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो तलवार से नूपुर शर्मा के पुतले का सिर काटते हुए दिखा था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में फैसल वानी को गिरफ्तार कर लिया है। 

कौन है फैसल वानी : 
फैसल वानी एक यूट्यूबर है। उसका Youtube पर डीप पेन फिटनेस नाम से एक चैनल है, जिसकी शुरुआत 2020 में की थी। चैनल के इन्फो में फैसल ने बताया है कि वो अपने चैनल पर एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और फिटनेस के बारे में कंटेट बनाता है। बता दें कि फैसल वानी यूट्यूब के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव है। 

गिरफ्तार हुआ तो गिड़गिड़ाया फैसल वानी : 
यूट्यूबर फैसल वानी (Faisal Wani) को सफा कदल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद फैसल ने माफी मांगते हुए कहा- मैंने नुपुर शर्मा का वीडियो बनाया जो वायरल हो गया। मेरा मकसद किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। फैसल वानी ने अपने चैनल पर पोस्ट किए नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक वीडियो को डिलीट कर दिया है। 

आखिर क्या था वीडियो में : 
फैसल वानी ने नूपुर शर्मा पर आपत्तिजनक वीडियो बनाया। इस वीएफएक्स वीडियो में फैसल ने बीजेपी से 6 साल के लिए निलंबित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पुतले का सिर तलवार से कलम करते हुए दिखाया था। हालांकि बाद में उसने इस वीडियो को डिलीट कर दिया था। 

क्या है पूरा मामला :  
बता दें कि 27 मई को नूपुर शर्मा ने एक चैनल की डिबेट में तब पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी की, जब एक पैनलिस्ट ने शिवलिंग का अपमान किया। इसके कुछ दिनों बाद कानपुर में लोगों ने पत्थरबाजी कर नूपुर शर्मा का विरोध किया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने के लिए कतर, सउदी, ईरान जैसे कई इस्लामिक मुल्कों ने भी इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही नूपुर का समर्थन करने वाले बीजेपी की मीडिया इकाई के नवीन जिंदल को भी हटा दिया गया था। इस मामले में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में में बवाज हुआ। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में नमाज के बाद पत्थरबाजी की गई। 

ये भी देखें : 

कौन है Prayagraj Hinsa ka Master mind जावेद पंप, जिसने बच्चों को आगे कर बरसाए पत्थर

कश्मीरी यूट्यूबर ने दी नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी, केस दर्ज हुआ तो मांगी माफी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?