कौन हैं जगदीप धनखड़ जिनको NDA ने बनाया है उपराष्ट्रपति प्रत्याशी, ममता बनर्जी से है हमेशा ठनी रहती

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि संसदीय बोर्ड ने उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में जगदीप धनखड़ के नाम पर सहमति जताई है। जगदीप धनखड़ वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक शनिवार को दिल्ली में हुई, जिसमें एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला हुआ है। 

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति चुनाव (Vice President of India) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 19 जुलाई को उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है। एनडीए ने मंथन के बाद अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar), बीजेपी गठबंधन वाले एनडीए (NDA) के प्रत्याशी होंगे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उनके नाम का ऐलान किया है।

राजस्थान के रहने वाले हैं धनखड़

Latest Videos

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, राजस्थान के झुंझुनूं के एक सुदूर गांव के रहने वाले हैं। किसान परिवार में जन्में धनखड़ ने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में पूरी की है। भौतिकी में स्नातक करने के बाद जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विवि से एलएलबी किया। 

राजस्थान हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में किया प्रैक्टिस

जगदीप धनखड़ ने एलएलबी करने के बाद वकालत करनी शुरू कर दी। वकालत के शानदार करियर को अपनाने के साथ वह देश के अग्रणी वकीलों में शुमार हो गए। बार कौंसिल के विभिन्न पदों पर रहने वाले धनखड़ ने 1989 में राजनीति में प्रवेश करने के साथ झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए। 1990 में वह देश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री के रूप में कार्य किया। अजमेर जिला के किशनगढ़ से 1993 में वह विधायक चुने गए। 2019 में बीजेपी ने उनको पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया। 

ममता बनर्जी से हमेशा ठनी रहती

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में जगदीप धनखड़ की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हमेशा ठनी रहती है। दोनों जिम्मेदार एक दूसरे पर सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक मंचों से आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। ममता बनर्जी के राज्यपाल के कई फैसलों पर सार्वजनिक आपत्ति दर्ज करा चुकी हैं तो राज्यपाल के रूप में धनखड़ ने ममता बनर्जी के कई फैसलों को पलट दिया। अभी कुछ दिनों पहले बीजेपी के खिलाफ जेहाद वाले बयान को लेकर धनखड़ और ममता बनर्जी में खूब वाद विवाद हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी होंगे जगदीप धनखड़, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News