
Shama Mohamed Husband: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने हाल ही में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर विवादित बयान दिया। इस बयान के बाद वे सुर्खियों में हैं। हर कोई उनके और परिवार के बारे में जानना चाहता है। वैसे शमा मोहम्मद के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके पति और बच्चों के बारे में कम ही जानकारी मौजूद है।
शमा मोहम्मद के पति क्रिश्चियन हैं। उनका नाम स्टीफनो पेल्ले (Stefano Pelle) है। स्टेफनो के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन वे पेशे से लेखक हैं। जून, 2024 में स्टीफनो की किताब 'Going Places' रिलीज हुई थी। किताब की लॉन्चिंग पर कांग्रेस नेता शशि थरूर और रिटायर्ड आईपीएस यशोवर्धन आजाद भी मौजूद थे। इस किताब को इंडियन इंटरनेशनल सेंटर, लोधी रोड दिल्ली में लॉन्च किया गया था।
शमा मोहम्मद दो बच्चों की मां हैं। उनके बड़े बेटे का नाम एडम और छोटे का समर है। पापा की बुक लॉन्चिंग के मौके पर मां शमा के साथ दोनों बच्चे भी पहुंचे थे। बता दें कि पेशे से डेंटिस्ट डॉ. शमा मोहम्मद ने 2015 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, शमा ने इंडियन स्कूल, कुवैत से स्कूलिंग की। इसके बाद उन्होंने मैंगलोर की Yenepoya University से बैचलर ऑफ डेंटल साइंसेज में ग्रैजुएशन किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाते हुए X पर लिखा- एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। ऐसे में उन्हें अपने वजन पर ध्यान देना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा- रोहित शर्मा भारत के सबसे निराशाजनक कप्तान भी हैं। पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली, कपिल देव, रवि शास्त्री आदि से उनकी तुलना करें तो रोहित शर्मा में वर्ल्ड क्लास जैसा कुछ नहीं दिखता। वे एक औसत खिलाड़ी और कप्तान हैं, जिन्हें सिर्फ किस्मत के चलते कप्तानी मिल गई। हालांकि, विवाद बढ़ता देख शमा ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.