सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए CM!, गुरुवार को लेंगे शपथ, डिप्टी सीएम पद के लिए तैयार नहीं शिवकुमार, पहुंचे खड़गे के घर

Published : May 17, 2023, 08:26 AM ISTUpdated : May 17, 2023, 03:03 PM IST
Siddaramaiah

सार

सूत्रों के अनुसार सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इसके बाद यह जानकारी सामने आई। सिद्धारमैया गुरुवार को शपथ लेंगे।

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) में शानदार जीत मिलने के चार दिन बाद कांग्रेस यह तय कर पाई है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। बुधवार को पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इसके बाद सूत्रों के अनुसार उन्हें सीएम बनाए जाने की जानकारी सामने आई। सिद्धारमैया गुरुवार दोपहर बाद शपथ ग्रहण करेंगे। वह अकेले शपथ ले सकते हैं। बाद में मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही अहम मंत्रालय दिए जा सकते हैं। हालांकि सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि शिवकुमार डिप्टी सीएम पद स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। राहुल गांधी से मिलने के बाद शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। 

शिवकुमार भी सीएम पद की रेस में थे, लेकिन पीछे रह गए हैं। शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। राज्य में कांग्रेस को मिली जीत में उनका बड़ा योगदान कहा जा रहा है, लेकिन सीएम की कुर्सी मिलने में सीबीआई, ईडी और आई-टी केस बड़ी बाधाएं थीं। सिद्धारमैया ने पहले ही कहा था कि अधिकतर विधायक उन्हें सीएम के रूप में देखना चाहते हैं।

रणदीप सुरजेवाला बोले-अभी तय नहीं किया सीएम का नाम
कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं हुआ है। बातचीत चल रही है। नाम तय नहीं हुआ है। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बातचीत कर रहे हैं। आज या कल इसपर हम फैसला बता देंगे।

खड़गे से मिले शिवकुमार, कहा- बनाएं मुख्यमंत्री

इससे पहले शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली आए और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार शिवकुमार ने कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 2019 में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद उन्होंने पार्टी को फिर से मजबूत करने में मदद की है। खड़गे से शिवकुमार ने कहा कि सिद्धारमैया को पहले ही सीएम बनने का मौका दिया जा चुका है। अब उनकी बारी है। अगर उन्हें सीएम की कुर्सी नहीं मिलती है तो वे पार्टी में विधायक के रूप में ही काम करना पसंद करेंगे। सिद्धारमैया पहले ही दिल्ली आ गए थे। उन्होंने भी कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकातें की हैं।

क्या CBI, ED और I-T केस से शिवकुमार की राह में पड़ी बाधा?

डीके शिवकुमार को कर्नाटक कांग्रेस का संकटमोचक कहा जाता है। उनके खिलाफ CBI, ED और I-T ने केस दर्ज किया है। कहा जा रहा है कि इससे शिवकुमार के सीएम बनने की राह में बाधाएं पड़ीं। शिवकुमार के खिलाफ 19 केस दर्ज हैं। 2017 में इनकम टैक्स विभाग (I-T Department) ने शिवकुमार के ठिकाने पर छापा मारा था। उस वक्त 8.5 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे।

PREV

Recommended Stories

जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें
Putin-Modi Friendship: भगवद्गीता से कश्मीरी केसर तक, मोदी ने पुतिन को दिए ये 6 खास तोहफे