कौन बनेगा कर्नाटक का किंग: राहुल गांधी से मिले मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार, सिद्धा या डीके- संस्पेंस बरकरार

Published : May 17, 2023, 03:44 PM ISTUpdated : May 17, 2023, 08:16 PM IST
karnataka cm race siddharamaiah

सार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka CM) पद का फैसला कांग्रेस पार्टी (Congress Party) अभी तक नहीं कर पाई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा है कि पार्टी अगले 48 से 72 घंटों में सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है। 

Who Will Karnataka CM. कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता में वापसी तो हो चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री का नाम तय करने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कभी सिद्धारमैया रेस में आगे दिखाई देते हैं तो डीके शिवकुमार के बगावती तेवर सामने आते हैं। पूर्व सीएम सिद्धारमैया के समर्थक तो मिठाईयां बांट रहे हैं और आतिशबाजी हो रही है। वहीं डीके शिवकुमार का कहना है कि 2024 में सीएम बदलने की बात है तो उसका ऐलान अभी किया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि अभी तक सीएम के नाम पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। पार्टी में चर्चा चल रही है और अगले 48 से 72 घंटे में हम यह फैसला कर लेंगे।

राहुल गांधी- मल्लिकार्जुन खड़गे से फिर मिलेंगे डीके शिवकुमार

कर्नाटक में सीएम पद को लेकर बात मुलाकात का सिलसिला तेज हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार डीके शिवकुमार आज शाम को फिर से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हाईकमान सिद्धारमैया को सीएम तो बनाना चाहता है लेकिन डीके की नाराजगी नहीं बढ़ाना चाहते। यही वजह है कि वे फिर से राहुल गांधी और खड़गे से मिले हैं लेकिन अभी भी सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में नई कैबिनेट का खाका तैयार हो जाएगा।

कर्नाटक सीएम पद को लेकर राहुल गांधी से मिले डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही अहम मंत्रालय दिए जा सकते हैं। हालांकि सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि शिवकुमार डिप्टी सीएम पद स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। राहुल गांधी से मिलने के बाद शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। शिवकुमार का दावा है कि यदि 2024 में मुख्यमंत्री को बदलने की बात पार्टी हाईकमान करती है तो उन्हें इसका ऐलान इसी वक्त करना होगा।

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने सोनिया गांधी से की है मुलाकात

कर्नाटक सीएम पद के प्रबल दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की है। उनकी इस मीटिंग के बाद पार्टी में सिद्धा के समर्थक जश्न मनाने लगे। कर्नाटक में जगह-जगह आतिशबाजी हुई और मिठाइयां बांटी गईं। पार्टी समर्थकों का कहना है कि सिद्धारमैया ही हमारे सीएम हैं, वहीं डीके शिवकुमार के समर्थक भी पीछे नहीं हैं और जश्न मनाने में लगे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने डीके से मीटिंग की है जबकि कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया को टटोला है। वहीं पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि अभी तक यह फैसला नहीं किया गया है और जल्द ही कर्नाटक के सीएम पद का निर्णय ले लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए CM!, गुरुवार को लेंगे शपथ, डिप्टी सीएम पद के लिए तैयार नहीं शिवकुमार, पहुंचे खड़गे के घर

PREV

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?