NHRC प्रमुख के लिए कौन? क्या पूर्व CJI चंद्रचूड़ को मिलेगी जिम्मेदारी?

Published : Dec 20, 2024, 08:17 PM IST
DY Chandrachud remembers his father and mother in his farewell speech at an event  sc Bar Association bsm

सार

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की चर्चा थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। 1 जून से यह पद खाली है और कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में विजया भारती सयानी कार्यरत हैं।

Who will be NHRC new Chief: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पद पहली जून से खाली है। देश में मानवाधिकार के मामलों की सुनवाई करने वाली सबसे बड़ी संस्था के मुखिया की जिम्मेदारी कई महीनों से कार्यवाहक के हवाले है। गुड न्यूज यह कि जल्द ही इस पद पर नियुक्ति हो सकती है। बीते दिनों एनएचआरसी चीफ के चयन के लिए पीएम की अगुवाई वाले पैनल ने मंथन किया। कयास लगाया जा रहा कि भारत के रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को यह अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन पूर्व सीजेआई ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है।

क्या कहा पूर्व सीजेआई ने?

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम पर विचार किए जाने की रिपोर्ट सही नहीं है, यह फेक सूचना चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी वह अपनी रिटायरमेंट एन्जॉय कर रहे हैं। देश के 50वें सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बीते 10 नवम्बर को रिटायर हुए थे। उनकी जगह जस्टिस संजीव खन्ना को सीजेआई नियुक्त किया गया है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह असत्य है। वर्तमान में मैं अपने सेवानिवृत्त जीवन का आनंद ले रहा हूं।

1 जून से एनएचआरसी चीफ का पद खाली

एनएचआरसी यानी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से पूर्व जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा 1 जून 2024 को अपना कार्यकाल पूरा कर लिए थे। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद एनएचआरसी अध्यक्ष का पद खाली है। हालांकि, कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में एनएचआरसी की सदस्य विजया भारती सयानी कार्यभार संभाल रही हैं। जस्टिस (सेवानिवृत्त) मिश्रा को जून 2021 में एनएचआरसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

18 दिसंबर को हुई थी पैनल की मीटिंग

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष का चयन करने के लिए बीते 18 अगस्त को चयन समिति ने मीटिंग की थी। मीटिंग, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में की गई। इसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि नए अध्यक्ष के लिए अन्य नामों के अलावा पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर भी विचार किया गया। हालांकि, आधिकारिक रूप से यह पुष्टि नहीं हो सकी है। दरअसल, पूर्व सीजेआई एच एल दत्तू और के जी बालकृष्णन अतीत में मानवाधिकार आयोग के मुखिया का पद संभाल चुके हैं।

कौन-कौन होता है सेलेक्शन पैनल में?

एनएचआरसी नियमों के अनुसार, एनएचआरसी प्रेसिडेंट की सेलेक्शन कमेटी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं जबकि लोकसभा स्पीकर, गृह मंत्री, लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा में विपक्ष के नेता, राज्यसभा के उपसभापति इसके सदस्य होते हैं।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी पर रिजिजू का वार, ‘टीशर्ट पहनकर धक्का देना मर्दानगी नहीं’

PREV

Recommended Stories

IndiGo Voucher Mystery: किन यात्रियों को मिलेंगे 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर?
पार्लियामेंट में कौन पी रहा था ई-सिगरेट? BJP सांसद अनुराग ठाकुर का TMC पर सनसनीखेज आरोप