जानें क्यों स्वाति मालीवाल ने पिटाई के दिन ही केजरीवाल के करीबी के खिलाफ दर्ज नहीं कराया FIR

स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया है कि वह हमला किए जाने से बहुत अधिक आघात में थी। उसे बहुत दर्द हो रहा था। वह घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहती थी, इसके चलते सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में बेरहमी से पिटा गया। उसकी पिटाई आप प्रमुख केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने की। स्वाति ने घटना होने के तुरंत बाद पुलिस को जानकारी दी। वह थाना भी गईं, लेकिन शिकायत नहीं दी। इसके बाद यह रहस्य बन गया कि वह कौन सी वजह थी, जिसके चलते उन्होंने मारपीट वाले दिन (सोमवार, 13 मई) ही विभव के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराया।

इस मामले में सूत्रों से जानकारी सामने आई है। स्वाति ने पुलिस को बताया है कि वह हमला किए जाने से बहुत अधिक आघात में थी। उसे बहुत दर्द हो रहा था। वह घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहती थी, इसके चलते सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। दरअसल, मालीवाल के साथ मारपीट सोमवार (13 मई) को सुबह करीब 9 बजे हुई थी। उन्होंने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। बाद में वह थाना पहुंचीं, लेकिन शिकायत दर्ज कराए बिना ही लौट गईं। गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति के घर पहुंची। पुलिस ने स्वाति के बयान के आधार पर गुरुवार को घटना के चौथे दिन केस दर्ज किया।

Latest Videos

SHO के कमरे में बैठी और रोने लगी, बहुत दर्द हो रहा था

FIR में मालीवाल ने कहा, “मैं खुद घटना वाले दिन ही केस दर्ज कराना चाहती थी, लेकिन बहुत अधिक दर्द के चलते ऐसा नहीं कर पाई। मेरे हाथ-पैर और शरीर में गंभीर ऐंठन थी। मैंने हिम्मत जुटाकर ऑटो में सवार हुई थी और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची थी। मैं SHO के कमरे में बैठी और रोने लगी। मैंने SHO को घटना के बारे में बताया। मुझे भयानक दर्द हो रहा था। शरीर में गंभीर ऐंठन हो रही थी। मेरे मोबाइल पर मीडिया से बहुत सारे कॉल आने लगे थे।”

विभव कुमार ने बेरहमी से पीटा, जूते पहने पैर से सीने, पेट और पेल्विस एरिया में मारा

मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा, “विभव कुमार ने मुझे बेरहमी से पीटा। मेरी शर्ट खींची। मेरी शर्ट के बटन खुल गए थे। उसने जूते पहने हुए थे। उसने पैरों से मेरी छाती, पेट और पेल्विस एरिया में लात मारी। मुझे बहुत दर्द हो रहा था। मैं उसे रुकने के लिए कहती रही। मैंने उनसे बार-बार कहा कि मुझे मासिक धर्म हो रहा है। प्लीज मुझे जाने दो। मुझे बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन उसने मुझ पर पूरी ताकत से बार-बार हमला किया।”

मालीवाल ने कहा, "विभव ने मुझे जमीन पर पटकर पीटा था। मारपीट के बाद मैंने किसी तरह जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया। इसके बाद ड्राइंग रूम में सोफे पर बैठी। मुझे गहरा सदमा लगा। मैंने 112 नंबर पर फोन किया और घटना की जानकारी दी।"

विभव ने दी हड्डी-पसली तोड़कर जमीन में गाड़ने की धमकी

मारपीट के दौरान विभव ने स्वाति मालीवाल को धमकी दी थी। स्वाति ने अपनी शिकायत में इसकी जानकारी दी है। स्वाति के अनुसार विभव ने कहा, "तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी? कैसे नहीं मानेगी? ...तेरी औकात क्या है कि हमको न कर दे। समझती क्या है खुद को नीच औरत। तुझे तो हम सबक सिखायेंगे।" स्वाति मालीवाल ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद स्वाति के अनुसार विभव ने कहा, "कर ले जो तुझे करना है। तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। तेरी हड्डी पसली तुड़वा देंगे और ऐसी जगह गाड़ेंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा।"

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh