अरविंद केजरीवाल को राजनाथ सिंह ने दिया जवाब, 2024 क्या 2029 में भी पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

Published : May 17, 2024, 02:13 PM ISTUpdated : May 17, 2024, 02:15 PM IST
Rajnath Singh

सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के दावे पर जवाब देते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी 2024 में पीएम बनने जा रहे हैं। वह 2029 में भी प्रधानमंत्री बनेंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने यह दावा किया था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो अमित शाह अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केजरीवाल को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी 2024 के आम चुनाव में फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वह 2029 में भी भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे।

राजनाथ सिंह ने कहा, "वह (नरेंद्र मोदी) 2024 और 2029 में देश के प्रधानमंत्री होंगे। यह चर्चा का मुद्दा नहीं है। पीएम मोदी ने विश्व स्तर पर भारत का कद बढ़ाया है और हमारे देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। भारत 2027 तक अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत होगा।"

अरविंद केजरीवाल ने कहा था अमित शाह बनेंगे अगले पीएम

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के दावा किया था कि पीएम मोदी 17 सितंबर, 2025 को 75 साल के हो जाएंगे। इसके बाद अमित शाह अगले प्रधान मंत्री बनेंगे। इस बयान पर अमित शाह ने भी केजरीवाल को जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना टर्म पूरा करेंगे।

हैदराबाद में एक रैली में अमित शाह ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल और इंडिया ब्लॉक को बताना चाहता हूं कि मोदी के 75 साल के होने पर खुश होने की जरूरत नहीं है। बीजेपी के संविधान में यह नहीं लिखा है कि 75 साल के बाद मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और टर्म पूरा करेंगे।"

यह भी पढ़ें- जानें क्यों अखिलेश यादव के लिए PM ने कहा- ‘टूट गया दिल, नहीं निकले आंसू, बह गए सारे अरमां’

अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने के भीतर उनके पद से हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- सपा-कांग्रेस की सरकार बनी तो ये राम मंदिर पर चलवा देंगे बुलडोजर: नरेंद्र मोदी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली