क्या योगी से नाराज हैं पीएम मोदी, जानिए जन्मदिन पर यूपी के मुख्यमंत्री को क्यों नहीं दीं शुभकामनाएं

 क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? ऐसे कयास सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने 5 जून यानी शनिवार को योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर ट्विटर पर बधाई नहीं दी। इसके बाद यूजर्स कई तरह के कयास लगाने लगे। 

नई दिल्ली. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? ऐसे कयास सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने 5 जून यानी शनिवार को योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर ट्विटर पर बधाई नहीं दी। इसके बाद यूजर्स कई तरह के कयास लगाने लगे। 

यूजर्स का कहना है कि पीएम मोदी जो ट्विटर पर देश विदेश के किसी भी बड़े नेता और हस्ती को बधाई देने से नहीं चूकते, वे योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना कैसे भूल गए। 

Latest Videos

पहले से लगाए जा रहे कई कयास
हाल ही में भाजपा महासचिव बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से फीडबैक भी लिया था। तब से कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल समेत संगठन में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। 

पीएम ने क्यों नहीं दी बधाई
वहीं, भाजपा के सूत्रों ने मोदी और योगी के बीच किसी भी तरह की परेशानी होने से इनकार किया है। सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने साफ किया है कि पीएम मोदी ने अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से किसी व्यक्तिगत को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी हैं। 

वहीं, पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को देखें तो उन्होंने योगी की तरह ही 24 अप्रैल को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी थीं। इसी तरह से उन्होंने 3 मई को झारखंड के भाजपा नेता अर्जुन मुंडा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी बधाई नहीं दी थी। पीएम ने 5 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए भी कोई ट्वीट नहीं किया। इसी तरह से उन्होंने 27 मई को नितिन गडकरी को भी कोई बधाई संदेश नहीं ट्वीट किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़