Tomato Price India: कर्नाटक में 200 % बढ़े दाम, देश के बाकी राज्यों में Rs.100/Kg क्यों हुआ टमाटर का भाव?

देश के ज्यादातर राज्यों में टमाटर की कीमतें अचानक बढ़ गई हैं और यह 80-100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। कर्नाटक में तो टमाटर की कीमत 200 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई है।

Manoj Kumar | Published : Jun 27, 2023 4:40 AM IST / Updated: Jun 27 2023, 10:18 AM IST

Tomato Price India. स्पेन के वैलेंसिया में ला टोमाटिना नाम का फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसमें भाग लेने वाले एक-दूसरे पर टमाटर फेंकते हैं। टमाटर की यह फाइट सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के लिए होता है, जिसमें लाखों टन टमाटर बर्बाद हो जाता है। लेकिन इस वक्त भारत में आप ऐसे फेस्टिवल की कल्पना तक नहीं कर सकते क्योंकि यहां टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। कुछ सप्ताह पहले तक 30 से 40 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर इस वक्त 100 रुपए प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। अकेले कर्नाटक में इसकी कीमत 200 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है।

अचानक क्यों बढ़ गई टमाटर की कीमत

टमाटर किसानों की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस वर्ष टमाटर की कीमत इसलिए ज्यादा है क्योंकि बुवाई कम हुई है। पिछले साल बीन्स की कीमतें आसमान पर पहुंच गई थी जिसकी वजह से किसानों ने टमाटर की जगह बीन्स की खेती ज्यादा की है। कमजोर मानसूर दूसरा कारण बना जिसकी वजह से टमाटर की फसलें सूख गईं। माना जा रहा है कि इस साल टमाटर की पैदावार से 50 से 70 फीसदी तक की कमी आई है, जिसके कारण कीमतों में अचानक उछाल आ गया है।

1 महीने में कैसे बढ़े टमाटर के भाव

मई में टमाटर 3 से 5 रुपए प्रति किलो थोक भाव पर बिका

एक महीने पहले यानि मई में टमाटर की कीमत 3 से 5 रुपए प्रति किलो थोक भाव में बिक रहा था जबकि इसकी खुदरा कीमतें करीब 20 रुपए प्रति किलो रहीं। रेट गिरने कारण किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर टमाटर को नष्ट कर दिया। महाराष्ट्र आदि में टमाटर की पूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश से भी टमाटर मंगाया जा रहा है। हालांकि मध्य प्रदेश के नीमच में टमाटर अभी भी 10 रुपए किलो बिक रहा है जबकि देश के बाकी हिस्सों में इसकी कीमत 100 रुपए को भी पार कर गई है।

यह भी पढ़ें

PM Modi 5 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, MP सहित इन राज्यों से जुड़ेगी लग्जरी ट्रेन सर्विस

Share this article
click me!