Vande Bharat Inauguration: पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, देश को मिली 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं। जहां वे 5 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। यह लग्जरी ट्रेन सर्विस देश के 5 बड़े राज्यों को कनेक्ट करेगी।

Vande Bharat Express Flag Off. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे और 5 वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री मौजूद रहे। पीएम मोदी ने उद्घाटन से पहले वंदेभारत ट्रेन का निरीक्षण किया और बच्चों से भी वार्ता की। 

सड़क मार्ग से कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे मोदी

Latest Videos

मंगलवार की सुबह 9.50 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे। वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं खबर है कि खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का मेगा रोड शो कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। भोपाल से पीएम मोदी देश को 5 वंदेभारत ट्रेनों की सौगात दी है। यह लग्जरी ट्रेन सेवा मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, झारखंड और गोवा जैसे राज्यों को कनेक्ट करेगी। पीएम मोदी ने जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई उनमें भोपाल-इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस, जबलपुर वंदेभारत एक्सप्रेस, रांची-पटन वंदेभारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरू वंदेभारत एक्सप्रेस और गोवा-मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। यह लग्जरी ट्रेन सेवा न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि घरेलू यात्रियों को भी यात्रा का नया अनुभव देने वाली साबित होगी।

पांच राज्यों को वंदेभारत ट्रेनों का तोहफा

रेलवे जनसंपर्रक विभाग के अनुसार भोपाल-जलबपुर वंदेभारत ट्रेन जबलपुर से भोपाल को कनेक्ट करेगी और बीच के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी इसका ठहराव होगा। इसके अलावा बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली रांची-पटना वंदेभारत की भी शुरूआत होगी। धारवाड़-बेंगलुरू वंदेभारत दक्षिण भारत के इस महत्वपूर्ण राज्य के प्रमुख इलाकों को जोड़ने वाली साबित होगी। इससे हुबली के महत्वपूर्ण शहर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से जुड़ेंगे। इसके अलावा गोवा-मुंबई वंदेभारत ट्रेन सेवा महाराष्ट्र और गोवा के बीच आवागमन की सहूलियत को और बढ़ाने वाली होगी।

 

 

गोवा की पहली वंदेभारत ट्रेन

गोवा भारत का पर्यटन राज्य है और यहां ज्यादातर पर्यटक मुंबई से पहुंचते हैं। यही वजह है कि मुंबई-गोवा के बीच पहली वंदेभारत ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन मुंबई के शिवाजी टर्मिनस को गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी। इससे गोव में पर्यटन को बूस्ट मिलेगा। माना जा रहा है कि यह ट्रेन सर्विस सबसे ज्यादा डिमांड में रहेगी।

जून तक देश को वंदेभारत कनेक्टिविटी का वादा

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यह ऐलान कर चुके हैं कि जून तक भारत के सभी राज्यों को वंदेभारत एक्सप्रेस सेवा से जोड़ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ पांच राज्यों को जोड़ने वाली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस वादे को पूरा करेंगे। इस वक्त उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पश्चिम से लेकर पूरब तक वंदेभारत ट्रेनों का विशाल नेटवर्क तैयार कर लिया गया है। पूर्वोत्तर के राज्यों को भी वंदेभारत की सौगात मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें

Land Acquisition Issue: दो दर्जन मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, दिल्ली की रेल-सड़क सर्विस रोकने का ऐलान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: बदला प्रयागराज का मिजाज, शुरू हुई बारिश
महाकुंभ में मिट्टी-गोबर बना महिलाओं के वरदान, एक महीने में कमा डाले लाखों रुपए । MahaKumbh 2025
महाकुंभ 2025 में शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती की ग्रैंड एंट्री, देखें साधुओं का धमाकेदार अंदाज
केजरीवाल ने अमित शाह को किया खुला चैलेंज, Delhi Election के बाद के खतरनाक प्लान का किया पर्दाफाश
महाकुंभ में घुसे आतंकी! एक साथ दिखा NSG, ATS और UP पुलिस कमांडो का एक्शन