Land Acquisition Issue: दो दर्जन मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, दिल्ली की रेल-सड़क सर्विस रोकने का ऐलान

Published : Jun 27, 2023, 07:21 AM IST
farmer protest rally

सार

हरियाणा के किसानों की सीएम के हुई वार्ता फेल होने के बाद 27 जून को बड़ा प्रदर्शन है। किसानों ने दिल्ली की रेल, सड़क सेवा और पानी की सप्लाई रोकने का ऐलान किया है। 

Land Acquisition Issue. हरियाणा के किसान रेल कॉरिडोर के लिए जमीन का उचित मुआवजा ने मिलने को लेकर नाराज है। यही वजह है कि मंगलवार को किसानों ने बड़े आंदोलन की शुरूआत करने का ऐलान किया है। किसानों ने दिल्ली रेल सेवा, सड़क और पानी की सप्लाई बाधित करने का भी मसौदा तैयार किया है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन भी हड़ताल को लेकर तैयारियां की है। पुलिस की कोशिश होगी कि किसी भी तरह से आवागमन बाधित न हो और दिल्ली की रेल सर्विस पर भी कोई प्रभाव न पड़े। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

मंगलवार को किसानों का बड़ा आंदोलन

किसानों ने बीते शनिवार को दो जगहों पर महापंचायत की और रविवार को आंदोलन करने का ऐलान किया था। रेल मार्ग रोकने और सड़क जाम करने के अलावा किसान दिल्ली की वाटर सप्लाई भी रोकने पर आमादा हैं। किसानों ने पहले आसौदा में महा पंचायत बुलाई थी लेकिन बारिश हो गई। इसके बाद झज्जर और सोनीपत में किसान प्रतिनिधि जुटे और आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। किसान प्रतिनिधियों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी वार्ता की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन

रिपोर्ट्स के अनुसार यह आंदोलन भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किया जाना है। समिति के प्रेसीडेंट के अनुसार किसानों की मांग को लेकर सरकार को समय दिया गया है लेकिन सरकार ने किसानों की डिमांड पूरी करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद 27 जून को रेल, सड़क और पानी की आपूर्ति रोकने का ऐलान किया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि वह किसानों की मांग पूरी करे।

यह भी पढ़ें

50% लाओ, फोन पे काम कराओ...शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस का कैंपेन, मध्य प्रदेश के शहरों में लगे पोस्टर्स

 

PREV

Recommended Stories

सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया को हत्या-किस गैंग ली जिम्मेदारी?
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत