हरियाणा के किसानों की सीएम के हुई वार्ता फेल होने के बाद 27 जून को बड़ा प्रदर्शन है। किसानों ने दिल्ली की रेल, सड़क सेवा और पानी की सप्लाई रोकने का ऐलान किया है।
Land Acquisition Issue. हरियाणा के किसान रेल कॉरिडोर के लिए जमीन का उचित मुआवजा ने मिलने को लेकर नाराज है। यही वजह है कि मंगलवार को किसानों ने बड़े आंदोलन की शुरूआत करने का ऐलान किया है। किसानों ने दिल्ली रेल सेवा, सड़क और पानी की सप्लाई बाधित करने का भी मसौदा तैयार किया है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन भी हड़ताल को लेकर तैयारियां की है। पुलिस की कोशिश होगी कि किसी भी तरह से आवागमन बाधित न हो और दिल्ली की रेल सर्विस पर भी कोई प्रभाव न पड़े। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
मंगलवार को किसानों का बड़ा आंदोलन
किसानों ने बीते शनिवार को दो जगहों पर महापंचायत की और रविवार को आंदोलन करने का ऐलान किया था। रेल मार्ग रोकने और सड़क जाम करने के अलावा किसान दिल्ली की वाटर सप्लाई भी रोकने पर आमादा हैं। किसानों ने पहले आसौदा में महा पंचायत बुलाई थी लेकिन बारिश हो गई। इसके बाद झज्जर और सोनीपत में किसान प्रतिनिधि जुटे और आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। किसान प्रतिनिधियों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी वार्ता की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।
भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन
रिपोर्ट्स के अनुसार यह आंदोलन भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किया जाना है। समिति के प्रेसीडेंट के अनुसार किसानों की मांग को लेकर सरकार को समय दिया गया है लेकिन सरकार ने किसानों की डिमांड पूरी करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद 27 जून को रेल, सड़क और पानी की आपूर्ति रोकने का ऐलान किया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि वह किसानों की मांग पूरी करे।
यह भी पढ़ें