हैदराबादः एनकाउंटर में मारे गए आरोपी की गर्भवती पत्नी ने सरकार से की अब यह मांग

Published : Dec 15, 2019, 04:53 PM IST
हैदराबादः एनकाउंटर में मारे गए आरोपी की गर्भवती पत्नी ने सरकार से की अब  यह मांग

सार

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों में से एक की पत्नी ने सरकारी नौकरी की मांग की है। इसके साथ ही तीन अन्य परिवारों ने कहा है कि उन्हें अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि उन्हें शव कब सौंपे जाएंगे।

हैदराबाद. तेलंगाना के हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर दिशा के साथ गैंगरेप और फिर जला कर मारने के आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए। जिसके बाद आरोपियों में से एक की पत्नी ने सरकारी नौकरी की मांग की है। इसके साथ ही तीन अन्य परिवारों ने कहा है कि उन्हें अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि उन्हें शव कब सौंपे जाएंगे। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी चिन्नाकेशवुलु की गर्भवती पत्नी ने कहा, 'मैं अब अपने पति को नहीं मांग सकती, अब वह मारे जा चुके हैं। अगर सरकार मुझे मेरे गांव में नौकरी दे सकती है तो दे, ताकि मैं अपनी जरूरतें पूरी कर सकूं।'

घर और 10 लाख रुपए दे सरकार 

आरोपी के माता-पिता का कहना है कि वह अपने इकलौते बेटे को खो चुके हैं. अब सरकार को चाहिए कि वह उन्हें डबल बेडरूम और 10 लाख रुपये का मुआवजा दे। हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए अन्‍य तीन आरोपियों के परिजनों का कहना है कि अब तक शव सौंपने के मामले पर कोई बात नहीं हुई है। 

सुरक्षित रखे गए हैं शव 

6 दिसंबर की अल सुबह गैंगरेप के आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। जिसके बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने आरोपियों के शव को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था। जिसके बाद से चारों आरोपियों के शव कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए है। वहीं, इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया है। साथ ही यह निर्देष दिया गया है कि इस मामले की जांच कोई और नहीं करेगा। वहीं, इस एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बीचे तेलंगाना सरकार ने एसआईटी का भी गठन किया है। 

27 नवंबर को मिला था शव 

27 नवंबर की सुबह महिला डॉक्टर का शव खेत में मिला था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपियों ने साजिश के तहत वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप कर उसके साथ हैवानियत की। जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को जला दिया था। इस घटना के सामने आने के बाद देश भर में गम और गुस्से का महौल था। 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे