
500 Rupees Note: सरकार देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी वजह से बड़े नोटों के चलन को धीरे-धीरे बंद करने की चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि 500 रुपये के नोट को भी बंद करने की तैयारी चल रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में 500 रुपये के नोटों को भी धीरे-धीरे बाजार से हटाया जा सकता है। फिलहाल सरकार इस पर प्लान बना रही है, ताकि आगे की स्थिति को सही ढंग से संभाला जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंकिंग एक्सपर्ट अश्विनी राणा का कहना है कि सरकार मार्च 2026 के बाद 500 रुपये के नोट बंद कर सकती है। यह फैसला आरबीआई की सहमति से लिया जाएगा। जैसे 2000 रुपये के नोट धीरे-धीरे बाजार से हटे, वैसे ही 500 के नोट भी धीरे-धीरे कम किए जाएंगे। सरकार इसे नोटबंदी की तरह अचानक नहीं रोकेगी। पहले एटीएम में छोटे नोटों का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा, फिर आगे फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Monsoon: दो दिनों की बारिश ने पूर्वोत्तर में ढाया कहर, बाढ़ और भूस्खलन से 25 लोगों की मौत
सरकार 500 रुपये के नोटों को पूरी तरह बंद नहीं करेगी, लेकिन उनका सर्कुलेशन धीरे-धीरे कम करेगी। लोगों को पैसे जमा करने का पूरा समय मिलेगा और धीरे-धीरे ये नोट बाजार से गायब हो जाएंगे। इसके लिए 100 और 200 रुपये के नोटों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे 500 के नोट धीरे-धीरे बैंकों में लौट आएंगे और चलन से बाहर हो जाएंगे।