गुजरात विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी बोले-सिर्फ हवा में है AAP, जमीन पर नहीं असर, कांग्रेस जीतेगी चुनाव

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रस की जीत होगी। आम आदमी पार्टी सिर्फ हवा में है। जमीन पर उसकी मौजूदगी नहीं है।  विज्ञापन देने के चलते मीडिया में उसकी चर्चा हो रही है।

कोथुर (तेलंगाना)। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों तेलंगाना में हैं। कोथुर में उन्होंने गुजरात चुनाव (Gujarat assembly election) को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सिर्फ हवा में है। जमीन पर उसकी मौजूदगी नहीं है। कांग्रेस चुनाव जीनते जा रही है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी लहर है। कांग्रेस चुनाव जीतेगी। आम आदमी पार्टी गुजरात में सिर्फ विज्ञापनों पर आधारित है। विज्ञापन देने के चलते मीडिया में उसकी चर्चा हो रही है। जमीन पर आप के पास कोई समर्थन नहीं है। 

Latest Videos

हवा में है आप
गुजरात में आम आदमी पार्टी से मिल रही चुनौती को खारिज करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वहां कांग्रेस का मजबूत आधार है। कांग्रेस गुजरात चुनाव प्रभावी ढंग से लड़ रही है। आप सिर्फ हवा में है। उसके पास जमीन पर कुछ भी नहीं है। गुजरात में बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी लहर है। गुजरात में कांग्रेस मजबूत है। कांग्रेस वहां चुनाव जीतने जा रही है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी मेरा किस तरह उपयोग करेगी यह पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को तय करना है। 

टीआरएस से नहीं होगा कांग्रेस का गठबंधन
राहुल ने कहा कि लोगों के साथ कांग्रेस का संबंध टूट है। भारत जोड़ो यात्रा लोगों से जुड़ने के लिए अच्छा कदम है। मुझे लगता है और कांग्रेस पार्टी का मानना है कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा को हराने के लिए विपक्ष मिलकर काम कर रहा है। टीआरएस और कांग्रेस के बीच किसी भी तरह के संबंध की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। भ्रष्टाचार और दृष्टिकोण को लेकर टीआरएस का रवैया हमें स्वीकार्य नहीं है। 

टीआरएस के संस्थापक के चंद्रशेखर राव द्वारा अपनी पार्टी का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने के कदम के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री यह कल्पना करने के लिए स्वतंत्र हैं कि वह एक राष्ट्रीय या एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts