234 सीटों वाले तमिलनाडु में आज मतदान हो रहा है। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने भी मंगलवार को अपना वोट डाला। सद्गुरु करीब 11 बजे अपना वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी निकलकर वोट डालने की अपील की।
चेन्नई. 234 सीटों वाले तमिलनाडु में आज मतदान हो रहा है। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने भी मंगलवार को अपना वोट डाला। सद्गुरु करीब 11 बजे अपना वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी निकलकर वोट डालने की अपील की।
सद्गुरु ने कहा, चुनाव को सिर्फ एक छुट्टी की तरह ना लें। उन्होंने लोगों से जिम्मेदारी के साथ वोट डालने के लिए कहा। उन्होंने कहा, हमें धर्म, जाति, पंथ या पार्टी को देखकर वोट नहीं करना चाहिए। बल्कि हमें यह देखना चाहिए कि कौन राज्य के लोगों के लिए भलाई के काम करने में सक्षम है। हमें उसी को वोट करना चाहिए।
मंदिरों को आजाद कराने के अभियान को मिला 3.5 करोड़ लोगों का समर्थन
इस दौरान सद्गुरु ने #FreeTNTemples अभियान के बारे में भी बात की। उन्होंने इसे मार्च में शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को 3.5 करोड़ लोगों का समर्थन मिल चुका है। जबकि तमिलनाडु के सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे को कुछ हद तक संबोधित कर रहे हैं। वहीं, दोनों प्रमुख दलों ने इस दिशा में सक्रिय कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, कौन सी पार्टी सत्ता में आती है। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में हम सरकार के साथ मिलकर मंदिरों को राज्य के नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए काम करेंगे।