संसद का शीतकालीन सत्र कल से; नागरिक संशोधन, कॉर्पोरेट कर में कटौती समेत 35 बिल लाएगी सरकार

Published : Nov 17, 2019, 12:02 PM ISTUpdated : Nov 17, 2019, 12:10 PM IST
संसद का शीतकालीन सत्र कल से; नागरिक संशोधन, कॉर्पोरेट कर में कटौती समेत 35 बिल लाएगी सरकार

सार

मोदी 2.0 में संसद का पहला शीतकालीन शत्र 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में 20 बैठकें प्रस्तावित हैं।

नई दिल्ली. मोदी 2.0 में संसद का पहला शीतकालीन शत्र 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में 20 बैठकें प्रस्तावित हैं। बैठक से पहले आज बैठकों का दौर जारी है। एनडीए में शामिल दलों की बैठक बुलाई गई है। इसमें शिवसेना ने शामिल होने से इनकार कर दिया। 

उधर, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी दलों की बैठक बुलाई। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी संसद के सत्र से पहले सदन के नेताओं की बैठक बुलाई। 

लोकसभा स्पीकर ने भी बुलाई बैठक
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सभी दलों की बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने सभी दलों से सदन को सुचारु रुप से चलने में सहयोग करने की अपील की। 

नागरिक संशोधन समेत 35 बिल ला सकती है सरकार
शीतकालीन शत्र में 20 बैठकें प्रस्तावित हैं। इस सत्र में सरकार कई अहम बिल ला सकती है। भाजपा ने नागरिक संशोधन बिल लाने का पहले ही संकेत दे दिया है। इस बिल के माध्यम से सरकार बाग्लादेश, पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों से आने वाले अल्पसंख्यकों यानी हिंदू, जैन, बुद्ध और पारसियों को नागरिकता देने के पक्ष में है। हालांकि, कांग्रेस ने इस बिल का विरोध करने का संकेत दे दिया है।

राम मंदिर पर ट्रस्ट बनाने के लिए बिल पेश कर सकती है सरकार
नागरिक संशोधन विधेयक के अलावा सरकार दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करना, डॉक्टरों पर हमला करने वालों को सजा का प्रावधान समेत अहम बिल ला सकती है। इसके अलावा दो अध्यादेश कॉर्पोरेट दर में कटौती और ई सिगरेट पर प्रतिबंध के लिए भी बिल लाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट बनाने के लिए सरकार बिल ला सकती है।

ये अहम बिल भी आ सकते हैं 
- किशोर न्याय (देखभाल और सुरक्षा) संशोधन विधेयक
- निजी डाटा सुरक्षा विधेयक
- वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण विधेयक
- राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय विधेयक
- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक 

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल