बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में कड़ाके की ठंड, रात में तापमान में आएगी गिरावट, चलेगी हाड़ कपाने वाली शीतलहर

Published : Dec 28, 2020, 09:55 PM IST
बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में कड़ाके की ठंड, रात में तापमान में आएगी गिरावट, चलेगी हाड़ कपाने वाली शीतलहर

सार

उत्तर भारत में इन दिनों कोरोना के साथ-साथ ठंड का कहर भी बढ़ता जा रहा है। हाड़ कपा देने वाली ये शीतलहर अगले दो दिन तक चलने वाली है। ऐसे में लोगों को और भी ज्यादा ठिठुरन का सामना करना होगा। मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज कहा कि उत्तर भारत के हिस्सों में 29-31 दिसंबर से रात के तापमान में 3-5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

नई दिल्ली. उत्तर भारत में इन दिनों कोरोना के साथ-साथ ठंड का कहर भी बढ़ता जा रहा है। हाड़ कपा देने वाली ये शीतलहर अगले दो दिन तक चलने वाली है। ऐसे में लोगों को और भी ज्यादा ठिठुरन का सामना करना होगा। मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज कहा कि उत्तर भारत के हिस्सों में 29-31 दिसंबर से रात के तापमान में 3-5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि शीतलहर की स्थिति में 2 जनवरी से कमी आने की संभावना जताई जा रही है। इन राज्यों में है हाड़ कपाने वाली ठंड...

कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने की संभावना है। 30-31 दिसंबर के दौरान बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने ये भी कहा कि 'अगले तीन दिनों (29-31 दिसंबर) के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि होगी।'

यह भी पढ़ें: सरकार ने किसानों से बात करने 30 दिसंबर को बुलाया तो लोगों ने जताई नाराजगी, टेलीकॉम टॉवर को पहुंचाया नुकसान

राज्यों के लिए ऑरेंज चेतावनी भी  जारी की गई

मौसम विभाग के अनुसार, राज्यों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं, 28-30 दिसंबर के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में हाड़ कंपाने वाली शीतलहर चल सकती है। आईएमडी ने कहा कि '31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में सुबह के दौरान घना कोहरा छाने की संभावना भी जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: ED के ऑफिस के बाहर शिवसेना कार्यकर्ता ने टांगा बीजेपी कार्यालय का बैनर, राउत बोले- 'मुझसे पंगा मत लो'

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग