ED के ऑफिस के बाहर शिवसेना कार्यकर्ता ने टांगा बीजेपी कार्यालय का बैनर, राउत बोले- 'मुझसे पंगा मत लो'

शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा को रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस जारी किया। उन्हें ये नोटिस एक आरोपी के बैंक अकाउंट से हुए ट्रांजेक्शन केो लेकर जारी किया गया है। इसी ट्रांजेक्शन के सिलसिले में उनसे पूछताछ किया जाना है।

मुंबई. शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा को रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस जारी किया। उन्हें ये नोटिस एक आरोपी के बैंक अकाउंट से हुए ट्रांजेक्शन केो लेकर जारी किया गया है। इसी ट्रांजेक्शन के सिलसिले में उनसे पूछताछ किया जाना है। वो आरोपी कोई और नहीं बल्कि PMC बैंक घोटाले में फंसा शख्स है। ऐसे में अब शिवसेना नेता और वर्षा राउत के पति संजय राउत ने ED पर भड़ास निकाली है। राज्यसभा सांसद राउत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'मुझसे पंगा मत लेना, मैं नंगा आदमी हूं और बाला साबह का शिवसैनिक हूं।'

मैं इन चीजों से डरने वाला नहीं- राउत

Latest Videos

संजय राउत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'वो इस तरह की चीजों से डरने वाले नहीं हैं।' राउत ने ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ईडी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रही है। उनकी पत्नी को सियासी विरोध की वजह से समन भेजा गया है।' हालांकि, शिवसेना ने ये भी कहा कि 'वो कानून का पालन करेंगे।'

पत्नी ने लिया था 50 लाख का कर्ज- राउत

संजय राउत ने ये भी कहा कि 'ED ने 10 साल पुराना केस निकाला है। वो मीडिल क्लास के लोग हैं और उनकी पत्नी टीचर हैं। वर्षा ने अपने दोस्त से 10साल पहले 50 लाख का कर्ज लिया था। इसमें ED और भाजपा को क्या तकलीफ है?'

शिवसेना नेता ने भाजपा के 121 नेताओं का हावाला देते हुए कहा कि 'उनके पास भी भाजपा की फाइल है। अगर उसे निकाला तो उन्हें नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह देश छोड़कर भागना पड़ेगा।' उन्होंने कहा कि 'उनके पास 121 लोगों के नाम हैं। वो जल्द ही उसे ईडी को देंगे और प्रवर्तन निदेशालय को इस पर 5 साल तक काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा किससे पंगा लिया है।' 

This is a govt of BJP, not NDA: Sanjay Raut

ED ऑफिस भाजपा कार्यालय बन गया है

राउत ने कहा, 'शिवसेना की तरफ से भी ऐसा ही जवाब मिलेगा। हमारे लिए ED जरूरी नहीं है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। परिवार को निशाना बनाएंगे, तो वैसा ही जवाब देंगे। भाजपा को PMC और HDIL की जानकारी हमने दी थी। ED भाजपा का ऑफिस बन गया है। भाजपा के कई नेता वहां आते-जाते रहते हैं।'

ED ऑफिस बाहर टांगा भाजपा के कार्यालय का बैनर 

इतना ही नहीं बीजेपी को सबक सिखाने के लिए शिवसेना नेता ने ईडी को भाजपा का कार्यालय बता दिया। उन्होंने ईडी के ऑफिस के बाहर भाजपा के कार्यालय का बैनर टांग दिया। ये  बैनर ईडी के मुंबई कार्यालय पर टांगा गया है। हालांकि, कुछ देर बाद ही उसे हटा लिया गया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया। शिवसेना भवन में किशोरी पेडनेकर के नेतृत्व में पहुंची महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: कृषि कानून पर आपस में भिड़े आप और भाजपा पार्षद, नगर निगम ऑफिस में चले जूते चप्पल

तीसरी बार ईडी ने भेजा राउत की पत्नी को समन 

प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को PMC बैंक मनी लाउंड्री मामल में पूछताछ के लिए 29 दिसंबर को तलब किया गया है। उन्हें इस दिन मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होना होगा। उन्हें ईडी ने तीसरी बार समन भेजा है। इससे पहले वो दो बार तबियत ठीक ना होने की बात कहकर पेश नहीं हुई थीं। 
 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 100वीं किसान रेल को दिखाई हरी झंडी, बोले- 'किसानों के लिए करते रहेंगे काम'

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय