सबसे डिमांड वाली चीज को महिला ने छुपाया खुफिया जगह, एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक महिला यात्री के पास से 26 iPhone 16 Pro Max फोन जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 37 लाख रुपये है। महिला हांगकांग से दिल्ली आ रही थी और उसने फोन अपने वैनिटी बैग में छिपा रखे थे।

नई दिल्ली. एप्पल द्वारा लॉन्च किया गया आईफोन 16 सीरीज भारत में काफी डिमांड में है. लोग इसे खरीदने के लिए उतावले हैं. भारत में आईफोन 16 सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. इस बीच, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक महिला के पास से 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन जब्त किए हैं. तस्करी के जरिए भारत में आईफोन 16 प्रो मैक्स लाने वाली महिला को हिरासत में लेकर कस्टम अधिकारियों ने तलाशी ली और कुल 37 लाख रुपये के 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स जब्त किए.

हांगकांग से भारत की राजधानी नई दिल्ली की यात्रा कर रही महिला आईफोन की तस्करी कर रही है, ऐसी सूचना मिली थी. खुफिया विभाग से जानकारी मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी अलर्ट हो गए. महिला अपने वैनिटी बैग में टिशू पेपर में लपेटकर आईफोन की तस्करी करने के बहुत बड़े प्लान का कस्टम अधिकारियों ने भंडाफोड़ किया है.

Latest Videos

 

दिल्ली के विमान में महिला के उतरते ही कस्टम अधिकारियों ने महिला को हिरासत में लेकर तलाशी ली. इस दौरान अधिकारी भी दंग रह गए. 25 आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन बरामद हुए. महिला के पास से 256 जीबी स्टोरेज वाला आईफोन 16 प्रो मैक्स जब्त किया गया है. भारत में इसकी कीमत 1,44,900 रुपये है. 

इस महिला के हांगकांग से भारत में आईफोन 16 प्रो मैक्स की तस्करी करने का एक मुख्य कारण है. हांगकांग में इस फोन की कीमत HK$ 1,099 है. यानी भारतीय रुपये में 1,09,913 रुपये मात्र. भारत से पूरे 34,987 रुपये सस्ते में हांगकांग में फोन उपलब्ध है. इससे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. लेकिन महिला के इस प्लान पर कस्टम अधिकारियों ने पानी फेर दिया.

 

26 आईफोन जब्त करने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या महिला ने पहले भी इस तरह की तस्करी की है या नहीं. इतना ही नहीं महिला के पीछे कोई बड़ा रैकेट तो काम नहीं कर रहा है, इसकी भी जांच की जा रही है.

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result