डॉक्टर गैंगरेप : मदद की गुहार न लगा सके, इसलिए देर तक दबाए रखा मुंह, सांस न ले पाने से हुई मौत

Published : Nov 30, 2019, 11:46 AM ISTUpdated : Dec 04, 2019, 11:45 AM IST
डॉक्टर गैंगरेप : मदद की गुहार न लगा सके, इसलिए देर तक दबाए रखा मुंह, सांस न ले पाने से हुई मौत

सार

हैदराबाद (तेलंगाना) में 27 साल की महिला डॉक्टर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने रेप के दौरान डॉक्टर को मुंह दबा दिया था, ताकि वह मदद के लिए चीख न सके। इसी दौरान सांस न ले पाने की वजह से उसकी मौत हो गई।

हैदराबाद (तेलंगाना). यहां 27 साल की महिला डॉक्टर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने रेप के दौरान डॉक्टर को मुंह दबा दिया था, ताकि वह मदद के लिए चीख न सके। इसी दौरान सांस न ले पाने की वजह से उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि वारदात में मोहम्‍मद आरिफ नाम के आरोपी ने पीड़‍िता का मुंह दबा रखा था ताकि उनकी चीखों को कोई सुन न सके। वह तड़पती रहीं और दरिंदे उनके साथ हैवानियत करते रहे। 

हिरासत में चारों आरोपी
तेलंगाना पुलिस ने महिला डॉक्‍टर के साथ गैंगरेप, हत्‍या और जला देने के मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनके नाम मोहम्मद आरिफ (26), नवीन (20), चिंताकुंता केशावुलु (20) और शिवा (20) है। 
 
9.35 से लेकर 10 बजे के बीच हैवानियत
पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के साथ रात 9.35 से लेकर 10 बजे के बीच हैवानियत हुई। हत्या के बाद महिला डॉक्टर के शव को एक ट्रक पर लादकर हाइवे पर ले गए। फ्यूल खरीदा और सव पर छिड़कर आग लगा दी।  

आरोपियों ने ही स्कूटी को पंक्चर किया
पुलिस को संदेह है कि हमलावरों ने उसकी (डॉक्टर) स्कूटी को पंक्चर किया होगा। इसके बाद मदद के बहाने अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे टोंडुपल्ली टोल गेट के पास सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद पार्क किए गए ट्रकों के बीच रेप किया और फिर मार डाला। बाद में शव को एक ट्रक में पुलिया पर ले जाया गया और उसके जला दिया। इस बीच स्कूटर को बाहरी इलाके कोथुर में सड़क किनारे छोड़ दिया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?