अलर्ट! मैट्रिमोनियल साइट पर ब्लैकमेलिंग, युवती को यूं फंसाकर ऐंठे 2.75 लाख

Published : Sep 29, 2024, 12:53 PM IST
अलर्ट! मैट्रिमोनियल साइट पर ब्लैकमेलिंग, युवती को यूं फंसाकर ऐंठे 2.75 लाख

सार

मैसूर के एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 2.75 लाख रुपये ऐंठ लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने युवती को बदनाम करने की धमकी दी।

रामनगर: फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर 2.75 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कुंबलगोडु थाने में शिकायत दर्ज की गई है. केंगेरी रामसंद्रा के विनायक बडावणे की रहने वाली एक युवती को मैसूर के इलावाला निवासी यशवंत ने धमकी देकर पैसे ऐंठे हैं. युवती एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. 

पिछले साल जून में एससी मैट्रिमोनी पर शादी के लिए लड़का देखने के लिए युवती ने अपनी प्रोफाइल बनाई थी. मैट्रिमोनी पर सी. यशवंत नाम के व्यक्ति ने उससे संपर्क किया. उसने खुद को बीबीएमपी में रेवेन्यू इंस्पेक्टर बताया. इसके बाद युवती को फोन करके कहा कि वह अपने माता-पिता को लेकर उससे मिलने आएगा. लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी वह नहीं आया. जिसके बाद युवती के घरवालों ने उससे रिश्ता ठुकरा दिया.

इसके बाद यशवंत ने फिर से युवती को फोन किया और उसे बहला-फुसलाकर अपने झांसे में ले लिया. उसने तनख्वाह न मिलने का बहाना बनाकर युवती से 2.75 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. जब युवती ने पैसे वापस मांगे तो उसने गंदी-गंदी गालियां दीं. मैट्रिमोनियल साइट पर किसी और की फोटो लगाकर यशवंत ने फर्जी आईडी बनाई थी, जिसका पता युवती के घरवालों को चला. इसके बाद भी वह बार-बार फोन करके पैसे भेजने के लिए दबाव बनाने लगा और पैसे न भेजने पर फोटो को एडिट करके बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने लगा. युवती के पिता ने कुंबलगोडु थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Voucher Mystery: किन यात्रियों को मिलेंगे 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर?
पार्लियामेंट में कौन पी रहा था ई-सिगरेट? BJP सांसद अनुराग ठाकुर का TMC पर सनसनीखेज आरोप