अलर्ट! मैट्रिमोनियल साइट पर ब्लैकमेलिंग, युवती को यूं फंसाकर ऐंठे 2.75 लाख

मैसूर के एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 2.75 लाख रुपये ऐंठ लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने युवती को बदनाम करने की धमकी दी।

रामनगर: फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर 2.75 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कुंबलगोडु थाने में शिकायत दर्ज की गई है. केंगेरी रामसंद्रा के विनायक बडावणे की रहने वाली एक युवती को मैसूर के इलावाला निवासी यशवंत ने धमकी देकर पैसे ऐंठे हैं. युवती एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. 

पिछले साल जून में एससी मैट्रिमोनी पर शादी के लिए लड़का देखने के लिए युवती ने अपनी प्रोफाइल बनाई थी. मैट्रिमोनी पर सी. यशवंत नाम के व्यक्ति ने उससे संपर्क किया. उसने खुद को बीबीएमपी में रेवेन्यू इंस्पेक्टर बताया. इसके बाद युवती को फोन करके कहा कि वह अपने माता-पिता को लेकर उससे मिलने आएगा. लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी वह नहीं आया. जिसके बाद युवती के घरवालों ने उससे रिश्ता ठुकरा दिया.

Latest Videos

इसके बाद यशवंत ने फिर से युवती को फोन किया और उसे बहला-फुसलाकर अपने झांसे में ले लिया. उसने तनख्वाह न मिलने का बहाना बनाकर युवती से 2.75 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. जब युवती ने पैसे वापस मांगे तो उसने गंदी-गंदी गालियां दीं. मैट्रिमोनियल साइट पर किसी और की फोटो लगाकर यशवंत ने फर्जी आईडी बनाई थी, जिसका पता युवती के घरवालों को चला. इसके बाद भी वह बार-बार फोन करके पैसे भेजने के लिए दबाव बनाने लगा और पैसे न भेजने पर फोटो को एडिट करके बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने लगा. युवती के पिता ने कुंबलगोडु थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद