'जो भुगत रहे हो वो तुम्हारे अपने कर्म है', जयशंकर ने उधेड़ दी पाकिस्तान की बखिया

संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर ने पाकिस्तान की आतंकवाद नीति पर जमकर निशाना साधा, चेतावनी दी कि इसके परिणाम भुगतने होंगे।

rohan salodkar | Published : Sep 29, 2024 6:45 AM IST / Updated: Sep 29 2024, 12:16 PM IST

यूनाइटेड नेशंस: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। असेम्बली को संबोधित करते हुए जयशंकर ने पाकिस्तान की पुरानी आतंकवाद नीति की आलोचना की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के कार्यों के परिणाम भुगतने होंगे।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी। 1947 में अपने गठन के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान की यह हालत जानबूझकर अपनाई गई नीतियों का नतीजा है, जिसके विनाशकारी परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। 

Latest Videos

जयशंकर ने कहा कि दुनिया के कई देश अपने नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें विनाशकारी परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं क्योंकि उन्होंने जानबूझकर ऐसी नीतियां चुनी हैं। पाकिस्तान की करतूतों का खामियाजा दूसरों को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान की राजनीति लोगों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाती है, और उसकी जीडीपी को केवल आतंकवाद के निर्यात के आधार पर ही मापा जा सकता है.

 

जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी। इस तरह की हरकतों के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद के साथ अपने लंबे संबंधों को खत्म करने का आह्वान किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो