राहुल गांधी का 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा' पर विवादित बयान-Video Viral

राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कथित तौर पर अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को 'नाच-गाना' बता रहे हैं। बीजेपी ने इस बयान की निंदा की है और राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को 'नाच-गाना' (गीत और नृत्य) का कार्यक्रम बताते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी ने इस बयान की निंदा की है.

वीडियो में राहुल गांधी कथित तौर पर कहते सुने जा सकते हैं, 'बीजेपी अयोध्या में क्यों हारी? क्योंकि उन्होंने अयोध्या में मंदिर खोला. आपने वहां अडानी, अंबानी और बच्चन को देखा. लेकिन एक भी गरीब किसान नहीं था. बस नाच-गाना (गीत-नृत्य) था. यही उनकी हार का कारण है.'

Latest Videos

 

राहुल झूठे- बीजेपी की आलोचना:
राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस बार-बार राम मंदिर का अपमान कर रही है. राहुल गांधी किसी के इशारे पर झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं. वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि नाच-गाने वाला बयान देकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि वह एक झूठे नेता हैं. उनका मन हिंदुओं के प्रति घृणा से भरा हुआ है. 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts