राहुल गांधी का 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा' पर विवादित बयान-Video Viral

Published : Sep 29, 2024, 11:38 AM ISTUpdated : Sep 29, 2024, 11:39 AM IST
राहुल गांधी का 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा' पर विवादित बयान-Video Viral

सार

राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कथित तौर पर अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को 'नाच-गाना' बता रहे हैं। बीजेपी ने इस बयान की निंदा की है और राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को 'नाच-गाना' (गीत और नृत्य) का कार्यक्रम बताते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी ने इस बयान की निंदा की है.

वीडियो में राहुल गांधी कथित तौर पर कहते सुने जा सकते हैं, 'बीजेपी अयोध्या में क्यों हारी? क्योंकि उन्होंने अयोध्या में मंदिर खोला. आपने वहां अडानी, अंबानी और बच्चन को देखा. लेकिन एक भी गरीब किसान नहीं था. बस नाच-गाना (गीत-नृत्य) था. यही उनकी हार का कारण है.'

 

राहुल झूठे- बीजेपी की आलोचना:
राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस बार-बार राम मंदिर का अपमान कर रही है. राहुल गांधी किसी के इशारे पर झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं. वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि नाच-गाने वाला बयान देकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि वह एक झूठे नेता हैं. उनका मन हिंदुओं के प्रति घृणा से भरा हुआ है. 

 

PREV

Recommended Stories

जिन्ना के 'मुन्ना' को भी वंदे मातरम से दिक्कत, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को घेरा
IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी