ओडिशा में पति की मौत का सदमा सह न सकी पत्नी, अंतिम संस्कार के बाद फंदा लगाकर दे दी जान

Published : Nov 15, 2023, 01:15 PM IST
suicide 00

सार

सड़क हादसे में पति की मौत का सदमा पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी। महिला ने पति के अंतिम संस्कार के बाद घर जाकर गले में फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया। 

ओडिशा। ओडिशा के खोरधा जिले की एक महिला की पति की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से महिला सदमे में थी। वह बार-बार पति के बारे में सोचकर बेसुध हो जाती थी। आखिरकार पति की सारी अंतिम क्रियाएं पूरी होने के बाद महिला ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से हर कोई स्तब्ध है।  

खोरधा जिले के बेनीगोडियापाटना गांव में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसे सुनकर कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ पति के पत्नी के अटूट प्रेम की बात कर रहे है। गांव में अनिंदिता सुबुद्धि के पति गोकुल चंद्र साहू  रविवार को अपनी मोटरसाइकिल से किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान रास्ते किसी तेज रफ्तार वाहन से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में गोकुल गंभीर रूप से घायल हो गए। 

स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया
एक्सीडेंट के बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से गोकुल को खोरधा के ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत बिगड़ती चली गई। स्थिति गंभीर होती देख वहां के डॉक्टरों ने गोकुल को खोरधा से एम्स भूवनेश्वर रेफर कर दिया। एम्स में इलाज के दौरान ही गोकुल की सांसें थम गई। 

पढ़ें कोटा से फिर बुरी खबर, स्टूडेंट ने जहर खाकर की खुदकुशी, इस साल हुईं 28 मौतें

गोकुल की मौत के बाद गुमसुम हुई पत्नी
गोकुल की मौत के बाद पत्नी अनिंदिता गुमसुम हो गई थी। पति की मौत का उसे गहरा सदमा लगा था। वह पति के बारे में सोच-सोच कर अचानक रोने लगती थी तो कभी रोते-रोते बेसुध हो जाया करती थी। रिश्तेदार भी उसे संभाल नहीं पा रहे थे।

पति की अंतिम क्रिया के बाद दे दी जान
अनिंदिता ने पति की मौत के बाद उनकी अंतिम क्रियाएं पूरी संपन्न कराईं ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले लेकिन इसके बाद मानो उसने सोच लिया था कि पति के बिना उसका जीवन बेकार है। पति की मौत के बाद उसने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला