पत्रकार इंटरव्यू लेने आवास पर पहुंची, CPM नेता आकर गोद में बैठ गया...

Published : Oct 28, 2024, 12:48 AM ISTUpdated : Oct 28, 2024, 01:00 AM IST
sexual harassment

सार

पश्चिम बंगाल में एक महिला पत्रकार ने CPM नेता पर इंटरव्यू के दौरान यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पत्रकार ने बताया कि नेता उनके गोद में आकर बैठ गया। इससे पहले भी उन्हें नेता की ओर से उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था।

Woman Journalist sexual harassment: पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर के बाद अब एक महिला पत्रकार के सेक्सुअल हैरेसमेंट का मुद्दा गरमाया है। महिला पत्रकार के साथ यौन उत्पीड़न उस समय हुआ जब वह एक सीपीएम नेता का इंटरव्यू लेने गई थीं। महिला पत्रकार ने आरोप लगाया कि जब वह एक सीपीएम नेता का इंटरव्यू लेने गई थी तब उसने उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने बताया कि यह तब हुआ जब वह तन्मय भट्टाचार्य के घर इंटरव्यू के लिए गई थी।

इंटरव्यू देने के बहाने गोद में आ बैठा नेता

महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव सेशन में घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि जब वह सीपीएम नेता के घर इंटरव्यू लेने पहुंची थीं तो वह नेता इंटरव्यू देने के बहाने आकर उनकी गोद में बैठ गया। पीड़िता पत्रकार ने कहा: मुझे भट्टाचार्य के घर पर पहले भी उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। उसे लोगों को छूने की आदत है। वह मेरा हाथ छूता था लेकिन उसने यह भी कहा कि उसने इसके परिणाम के डर से इसकी शिकायत नहीं की थी। लेकिन इस बार जो हुआ वह बहुत ज्यादा था।

महिला पत्रकार ने बताया कि जब उनका कैमरामैन इंटरव्यू के लिए फ्रेम सेट कर रहा था तो उसने तन्मय भट्टाचार्य को एक निश्चित जगह पर बैठने को बोला। भट्टाचार्य ने इसका फायदा उठाते हुए पहले पूछा कि वह कहां बैठेंगे। फिर अचानक से आकर पत्रकार की गोद में बैठ गए। महिला पत्रकार अपना अनुभव शेयर करते हुए कांप उठी।

सीपीएम ने किया सस्पेंड

महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव में कहा कि उसे यकीन नहीं है कि सीपीएम अपने नेता पर कोई कार्रवाई करेगा। लेकिन मैं समझ गई हूं कि इसका राजनीतिक रंग से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ लोग ऐसे होते हैं। यह उनकी निजी समस्या है। इस मामले की एफआईआर बारानगर पुलिस स्टेशन में रजिस्टर्ड करायी गई है।

हालांकि, सीपीएम ने आधिकारिक तौर पर यह बयान दिया कि आरोपी नेता तन्मय भट्टाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है। पार्टी उनके खिलाफ इंटरनल जांच भी कराएगी।

यह भी पढ़ें:

हवाई खतरा! बम की धमकियों से दहशत, क्या है माजरा?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग