Woman Journalist sexual harassment: पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर के बाद अब एक महिला पत्रकार के सेक्सुअल हैरेसमेंट का मुद्दा गरमाया है। महिला पत्रकार के साथ यौन उत्पीड़न उस समय हुआ जब वह एक सीपीएम नेता का इंटरव्यू लेने गई थीं। महिला पत्रकार ने आरोप लगाया कि जब वह एक सीपीएम नेता का इंटरव्यू लेने गई थी तब उसने उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने बताया कि यह तब हुआ जब वह तन्मय भट्टाचार्य के घर इंटरव्यू के लिए गई थी।
महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव सेशन में घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि जब वह सीपीएम नेता के घर इंटरव्यू लेने पहुंची थीं तो वह नेता इंटरव्यू देने के बहाने आकर उनकी गोद में बैठ गया। पीड़िता पत्रकार ने कहा: मुझे भट्टाचार्य के घर पर पहले भी उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। उसे लोगों को छूने की आदत है। वह मेरा हाथ छूता था लेकिन उसने यह भी कहा कि उसने इसके परिणाम के डर से इसकी शिकायत नहीं की थी। लेकिन इस बार जो हुआ वह बहुत ज्यादा था।
महिला पत्रकार ने बताया कि जब उनका कैमरामैन इंटरव्यू के लिए फ्रेम सेट कर रहा था तो उसने तन्मय भट्टाचार्य को एक निश्चित जगह पर बैठने को बोला। भट्टाचार्य ने इसका फायदा उठाते हुए पहले पूछा कि वह कहां बैठेंगे। फिर अचानक से आकर पत्रकार की गोद में बैठ गए। महिला पत्रकार अपना अनुभव शेयर करते हुए कांप उठी।
महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव में कहा कि उसे यकीन नहीं है कि सीपीएम अपने नेता पर कोई कार्रवाई करेगा। लेकिन मैं समझ गई हूं कि इसका राजनीतिक रंग से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ लोग ऐसे होते हैं। यह उनकी निजी समस्या है। इस मामले की एफआईआर बारानगर पुलिस स्टेशन में रजिस्टर्ड करायी गई है।
हालांकि, सीपीएम ने आधिकारिक तौर पर यह बयान दिया कि आरोपी नेता तन्मय भट्टाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है। पार्टी उनके खिलाफ इंटरनल जांच भी कराएगी।
यह भी पढ़ें: