पत्रकार इंटरव्यू लेने आवास पर पहुंची, CPM नेता आकर गोद में बैठ गया...

पश्चिम बंगाल में एक महिला पत्रकार ने CPM नेता पर इंटरव्यू के दौरान यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पत्रकार ने बताया कि नेता उनके गोद में आकर बैठ गया। इससे पहले भी उन्हें नेता की ओर से उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 27, 2024 7:18 PM IST / Updated: Oct 28 2024, 01:00 AM IST

Woman Journalist sexual harassment: पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर के बाद अब एक महिला पत्रकार के सेक्सुअल हैरेसमेंट का मुद्दा गरमाया है। महिला पत्रकार के साथ यौन उत्पीड़न उस समय हुआ जब वह एक सीपीएम नेता का इंटरव्यू लेने गई थीं। महिला पत्रकार ने आरोप लगाया कि जब वह एक सीपीएम नेता का इंटरव्यू लेने गई थी तब उसने उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने बताया कि यह तब हुआ जब वह तन्मय भट्टाचार्य के घर इंटरव्यू के लिए गई थी।

इंटरव्यू देने के बहाने गोद में आ बैठा नेता

महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव सेशन में घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि जब वह सीपीएम नेता के घर इंटरव्यू लेने पहुंची थीं तो वह नेता इंटरव्यू देने के बहाने आकर उनकी गोद में बैठ गया। पीड़िता पत्रकार ने कहा: मुझे भट्टाचार्य के घर पर पहले भी उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। उसे लोगों को छूने की आदत है। वह मेरा हाथ छूता था लेकिन उसने यह भी कहा कि उसने इसके परिणाम के डर से इसकी शिकायत नहीं की थी। लेकिन इस बार जो हुआ वह बहुत ज्यादा था।

Latest Videos

महिला पत्रकार ने बताया कि जब उनका कैमरामैन इंटरव्यू के लिए फ्रेम सेट कर रहा था तो उसने तन्मय भट्टाचार्य को एक निश्चित जगह पर बैठने को बोला। भट्टाचार्य ने इसका फायदा उठाते हुए पहले पूछा कि वह कहां बैठेंगे। फिर अचानक से आकर पत्रकार की गोद में बैठ गए। महिला पत्रकार अपना अनुभव शेयर करते हुए कांप उठी।

सीपीएम ने किया सस्पेंड

महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव में कहा कि उसे यकीन नहीं है कि सीपीएम अपने नेता पर कोई कार्रवाई करेगा। लेकिन मैं समझ गई हूं कि इसका राजनीतिक रंग से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ लोग ऐसे होते हैं। यह उनकी निजी समस्या है। इस मामले की एफआईआर बारानगर पुलिस स्टेशन में रजिस्टर्ड करायी गई है।

हालांकि, सीपीएम ने आधिकारिक तौर पर यह बयान दिया कि आरोपी नेता तन्मय भट्टाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है। पार्टी उनके खिलाफ इंटरनल जांच भी कराएगी।

यह भी पढ़ें:

हवाई खतरा! बम की धमकियों से दहशत, क्या है माजरा?

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी के मंत्री ने 800 बच्चों को मॉल में करवाई दिवाली की शॉपिंग #Shorts
बीमार हैं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई, जानें कौन लेगा उनकी जगह । Khamenei
युवराज सिंह ने मां के बर्थडे पर पोस्ट किया भावुक करने वाला वीडियो #Shorts
राकेश टिकैत ने दी सलमान खान को सलाह, कहा- फौरन कर लें ये काम । Salman Khan । Rakesh Tikait
2 या 3 नवंबर, कब मनाएं भाई दूज 2024? जानें मुहूर्त