दिल्लीः साथ पढ़े साथ शुरू की नौकरी...SI प्रीति को उसी के साथी ने मारी गोली अब खुद भी दे दी जान

एसआई प्रीति को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने भी खुदकुशी कर ली है। करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है। आरोपी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है, जिस पिस्टल से महिला एसआई को गोली मारी गई थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 3:44 AM IST / Updated: Feb 08 2020, 05:48 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार रात हुए महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या मामले में अब नया खुलासा हुआ है। जिसमें इस हत्या का आरोप पीएसआई दीपांशु पर था। एसआई प्रीति को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने भी खुदकुशी कर ली है। करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है। आरोपी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है, जिस पिस्टल से महिला एसआई को गोली मारी गई थी। 

पुलिस के मुताबिक, महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत और दीपांशु ने 2018 में दिल्ली पुलिस ज्वॉइन किया था। दोनों बैचमेट थे, अभी पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से दीपांशु ने प्रीति को गोली मारी। 

ड्यूटी कर लौट रही थी घर

दरअसल राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रीति पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात थीं। रात के वक्त वो अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मेट्रो से पूर्वी रोहिणी मेट्रो स्टेशन पहुंची थीं और फिर पैदल ही अपने घर के लिए जा रही थीं। 

सिर में लगी गोली

जब प्रीति मेट्रो स्टेशन से केवल 50 मीटर ही आगे बढ़ीं, तभी पीछे से एक युवक ने प्रीती पर गोलियां चला दी। तीन राउंड की गोलीबारी में दो गोली प्रीती को लगी, जबकि एक बगल से जा रही कार के पिछले शीशे में जा लगी। प्रीति को एक गोली सिर में लगी थी। इसके बाद प्रीति वहीं गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

पुलिस कर रही जांच 

एसआई की हत्या किए जाने के बाद से दिल्ली के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ खड़ा हुआ है। वहीं, इस हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि एसआई प्रीति की हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। इसके साथ ही आरोपी जिसकी लाश मिली है उसने भी मौत का रास्ता क्यों चुना। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

Share this article
click me!