नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात महिला कमांडो की तस्वीर वायरल, जानें सच्चाई

पीएम मोदी की सुरक्षा में महिला एसपीजी कमांडो तैनात हैं। कंगना रनौत समेत कई लोगों ने तस्वीरें शेयर कीं। जानिए क्या है पूरा मामला।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। यह संसद परिसर की है। इसमें एक महिला एसपीजी कमांडो को नरेंद्र मोदी के पीछे देखा जा सकता है। इस तस्वीर को कंगना रनौत सहित कई यूजर्स ने शेयर किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब महिला कमांडो को नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

 

Latest Videos

 

महिला कमांडो पिछले कई वर्षों से एसपीजी का हिस्सा हैं। शुरुआती सालों में एसपीजी में महिलाओं को मुख्य रूप से अग्रिम तैनाती कार्यों के लिए नियुक्त किया जाता था। अब महिला कमांडो आम तौर पर प्रधानमंत्री से मिलने आने वाली महिलाओं की तलाशी लेने के लिए गेट पर तैनात होती हैं। वे संसद परिसर में प्रवेश करने या बाहर निकलने वाले लोगों की निगरानी करती हैं। जब कोई महिला अतिथि प्रधानमंत्री से मिलती हैं तो महिला एसपीजी अधिकारी सुरक्षा जांच, एस्कॉर्टिंग और प्रधानमंत्री तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होती हैं।

SPG में इस समय हैं 100 महिला कमांडो

2015 से महिलाओं को SPG के CPT (Close Protection Team) में शामिल किया जा रहा है। CPT के कमांडो पीएम के करीब रहते हैं और उसकी सुरक्षा करते हैं। प्रधानमंत्री विदेश यात्रा करते हैं तब उनके साथ महिला एसपीजी कमांडो को भी भेजा जाता है। इस समय SPG में करीब 100 महिला कमांडो हैं। ये करीब रहकर सुरक्षा करने के साथ ही एडवांस सिक्योरिटी लीएजॉन दोनों रोल निभा रहीं हैं।

क्या है SPG कमांडो का काम?

SPG (Special Protection Group) की स्थापना 1985 में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके निकटतम परिवारों को कड़ी सुरक्षा देने के लिए की गई थी। SPG के अधिकारियों को बेहद कड़ी ट्रेनिंग मिलती है। SPG प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए खुफिया ब्यूरो और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस से सहयोग लेती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी