
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। यह संसद परिसर की है। इसमें एक महिला एसपीजी कमांडो को नरेंद्र मोदी के पीछे देखा जा सकता है। इस तस्वीर को कंगना रनौत सहित कई यूजर्स ने शेयर किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब महिला कमांडो को नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
महिला कमांडो पिछले कई वर्षों से एसपीजी का हिस्सा हैं। शुरुआती सालों में एसपीजी में महिलाओं को मुख्य रूप से अग्रिम तैनाती कार्यों के लिए नियुक्त किया जाता था। अब महिला कमांडो आम तौर पर प्रधानमंत्री से मिलने आने वाली महिलाओं की तलाशी लेने के लिए गेट पर तैनात होती हैं। वे संसद परिसर में प्रवेश करने या बाहर निकलने वाले लोगों की निगरानी करती हैं। जब कोई महिला अतिथि प्रधानमंत्री से मिलती हैं तो महिला एसपीजी अधिकारी सुरक्षा जांच, एस्कॉर्टिंग और प्रधानमंत्री तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होती हैं।
2015 से महिलाओं को SPG के CPT (Close Protection Team) में शामिल किया जा रहा है। CPT के कमांडो पीएम के करीब रहते हैं और उसकी सुरक्षा करते हैं। प्रधानमंत्री विदेश यात्रा करते हैं तब उनके साथ महिला एसपीजी कमांडो को भी भेजा जाता है। इस समय SPG में करीब 100 महिला कमांडो हैं। ये करीब रहकर सुरक्षा करने के साथ ही एडवांस सिक्योरिटी लीएजॉन दोनों रोल निभा रहीं हैं।
SPG (Special Protection Group) की स्थापना 1985 में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके निकटतम परिवारों को कड़ी सुरक्षा देने के लिए की गई थी। SPG के अधिकारियों को बेहद कड़ी ट्रेनिंग मिलती है। SPG प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए खुफिया ब्यूरो और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस से सहयोग लेती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.