बेंगलुरु और बेलगावी में खौफनाक गैंगरेप, महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

Published : Jan 21, 2025, 10:14 AM IST
बेंगलुरु और बेलगावी में खौफनाक गैंगरेप, महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

सार

बेंगलुरु में बस का इंतज़ार कर रही महिला के साथ गैंगरेप और लूटपाट। बेलगावी में दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप, तीन गिरफ्तार।

बेंगलुरु: बस का इंतज़ार कर रही एक महिला को अगवा कर गैंगरेप की घटना शहर में हुई है. तमिलनाडु से अपने भाई के घर बेंगलुरु आ रही यह महिला के.आर. मार्केट में येलहंका जाने वाली बस का इंतज़ार कर रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने महिला को येलहंका बस दिखाने के बहाने गोदाम स्ट्रीट ले जाकर गैंगरेप किया और फिर महिला का मोबाइल, पैसा, मंगलसूत्र, सोना चुराकर फरार हो गए. यह घटना रविवार रात करीब 11:30 बजे के.आर. मार्केट थाना क्षेत्र के गोदाम स्ट्रीट में हुई. फिलहाल पीड़ित महिला ने बेंगलुरु केंद्रीय महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप: दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप की एक घटना बेलगावी जिले के रायबाग तालुका के हारुगेरी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है जो देर से प्रकाश में आई है. साथ ही, मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हारुगेरी कस्बे के आदिलशाह शब्बीर जमादार, येलपरट्टी गांव के अभिषेक बालप्पा बेवनूर और अकलनूर गांव के कौतुक बानू बडीगेर गिरफ्तार आरोपी हैं. 

आरोपियों ने रायबाग तालुका के एक गांव के पहाड़ी इलाके में लड़कियों के साथ गैंगरेप किया. इस मामले की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर गुलेद ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एक नाबालिग लड़की की आरोपी अभिषेक से इंस्टाग्राम के जरिए जान-पहचान हुई थी. मैसेज करते-करते लड़की आरोपी के साथ घुलमिल गई. सवदत्ती जा रहा हूँ, तुम भी आओ, कहकर 17 साल की लड़की को फुसलाया. उसकी बातों में आकर पीड़ित लड़की अपनी सहेली को लेकर चली गई. फिर सभी हारुगेरी बस स्टैंड गए.

वहां आरोपी अभिषेक पीड़ित लड़कियों को एक एर्टिगा कार में ले गया. इसी दौरान एर्टिगा कार में अभिषेक अपने दो और दोस्तों को भी कार में बिठा लिया. इसके बाद पीड़ित लड़कियों को रायबाग तालुका के एक पहाड़ी इलाके में ले गए. 3 जनवरी को दोपहर के समय पहाड़ी पर लड़कियों के साथ बलात्कार किया.

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली