2000 रुपये के लिए महिला ने लिया इतना बड़ा रिस्क, कपड़ों में छुपाकर ला रही थी सोना, जानिए क्या हुआ अंजाम?

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने 1.30 करोड़ रुपए के सोने के बिस्कुट के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।

कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरी 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया है।महिला बंग्लादेश से लेकर आई 27 सोने के बिस्किट (Gold Biscuits ) की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी। जानकारी की मुताबिक महिला के पास से बरामद सोने का वजन 2 किलोग्राम से अधिक है और इसकी कीमत लगभग 1.30 करोड़ रुपये है। 34 साल की तस्कर की पहचान मनिका धर (Manika Dhar) के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश के चटगांव जिले की रहने वाली हैं।

सुरक्षा बलों के मुताबिक महिला ने सोने को एक कपड़े में छिपाकर अपनी कमर में बांध रखा था। भारतीय चेक पोस्ट (Indian check post) पर तैनात बीएसएफ की महिला कर्मियों को सूचना मिली कि एक बांग्लादेशी तस्कर सोना लेकर सीमा पार करने वाली है। इसके बाद जब यहां पहुंची तो महिला जवानों ने संदिग्ध की तलाशी ली।, तो उसके पास से सोने के बिस्किट मिले। इन्हें उसने कपड़ों में छुपाकर रखा था।

Latest Videos

2000 रुपये के लिए की तस्करी कर रही थी महिला

पूछताछ के दौरान महिला तस्कर ने बताया की सोने की बिस्कुट उसे बांग्लादेश के चित्तागोंग के निवासी सुमन धर ने दिए थे। उसने बताया कि उसे इस सोने को पश्चिम बंगाल के बारासात में एक अनजान व्यक्ति को देने का निर्देश दिया गया था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहली बार सोने की तस्करी कर रही थी और उसे इस काम के लिए 2000 रुपये मिलने वाले थे।

बीएसएफ ने कस्टम ऑफिस को सौंपा जब्त किया सोना

तस्कर और जब्त किए गए सोने (seized gold) को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिस पेट्रापोल (Custom Office Petrapol) को सौंप दिया गया है। इस मामले में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर में बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने जवानों की सतर्कता की सराहना की और तस्करों को पकड़ने में उनकी सफलता पर संतोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें- मणिपुर में हिंसा: चुराचांद जिले में आगजनी के बाद इंटरनेट सेवा ठप, जानें क्यों सरकार के विरोध में उतरे आदिवासी

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक हुई जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या कुछ आया सामने?
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand