WATCH VIDEO: कैमरे पर आकर क्यों रो पड़ीं पहलवान रौनक गुलिया, कहा- ये मेरा आखिरी वीडियो है-मुझे माफ करना

Published : Aug 31, 2023, 08:26 AM ISTUpdated : Aug 31, 2023, 10:57 AM IST
Raunak Gulia

सार

नेशनल लेवल की महिला पहलवान रौनक गुलिया (Raunak Gulia) ने वीडियो शेयर कर रहा है कि तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा उनके खिलाफ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी के झूठे आरोप लगा रहे हैं। उसने कोई धोखाधड़ी नहीं की है। 

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने नेशनल लेवल की महिला पहलवान रौनक गुलिया (Raunak Gulia) और उसके पति पर स्वास्थ्य उत्पाद व्यवसाय में निवेश के बहाने 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इससे रौनक गुलिया बिलख पड़ीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि यह मेरा अंतिम वीडियो है। मुझे माफ करना। मुझे इससे ज्यादा सहने की हिम्मत नहीं है। भगवान देखेंगे। उसे अपने कर्मों की सजा मिलेगी।

दीपक शर्मा तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक हैं। उन्होंने रौनक गुलिया और उनके पति अंकित गुलिया पर स्वास्थ्य उत्पाद व्यवसाय में निवेश के बहाने 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। अपने वीडियो में गुलिया ने खुदपर और अपने पति पर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप को झूठ बताया। उसने कहा, "मैं वह भाग नहीं रही हूं। मेरे खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर झूठी है। अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो आएं और मुझे गिरफ्तार करें।"

 

 

रौनक गुलिया बोलीं-पुलिसकर्मी और उसके पति के बीच हुए हैं अवैध सौदे

रौनक गुलिया ने पुलिसकर्मी और उसके पति के बीच कुछ अवैध सौदों का भी आरोप लगाया। उसने कहा कि इसके बारे में उसे बाद में पता चला। रौनक गुलिया और अंकित गुलिया पेशेवर पहलवान हैं। सोशल मीडिया पर उनके बहुत से फॉलोअर हैं। वहीं, दीपक शर्मा भी फिटनेस प्रेमी हैं और उन्हें भी सोशल मीडिया पर बहुत से लोग फॉलो करते हैं।

दीपक शर्मा का आरोप गुलिया दंपति नहीं लौटा रहे 50 लाख रुपए

दीपक शर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि रौनक गुलिया से उनकी मुलाकात एक रियलिटी शो में हुई थी। रौनक ने उन्हें बताया था कि उनके पति एक प्रसिद्ध स्वास्थ्य उत्पाद उद्यमी हैं। वे निवेशकों की तलाश कर रहे हैं। रौनक और उसके पति ने भारी मुनाफे का वादा दिया था, जिसपर उन्होंने उनके व्यवसाय में 50 लाख रुपए का निवेश किया, लेकिन बाद में उन्होंने उनके पैसे वापस करने से इनकार कर दिया।

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे