Maharashtra Lok Sabha Election 2024 : दुनिया की सबसे छोटी महिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ज्योति आम्गे ने दिया वोट, जाने लोगों से क्या की अपील?

लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत हो गई है। आज 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है।

sourav kumar | Published : Apr 19, 2024 11:47 AM
17
दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे

नेताओं के बीच दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर महाराष्ट्र में अपने परिवार के साथ मतदान किया।

27
ज्योति आम्गे ने की अपील

दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आम्गे ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैंने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है।

37
ज्योति आम्गे ने हर मतदाता से की अपील

ज्योति आम्गे ने हर मतदाता से अपील की कि वो वोट जरूर डालें क्योंकि ये हमारा कर्तव्य है।

Related Articles

47
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

ज्योति आम्गे का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे छोटी महिला के नाम पर दर्ज है।

57
डॉक्यूमेंट्री में आ चुकी है नजर

2009 में "बॉडी शॉक: टू फुट टॉल टीन" (Body Shock: Two Foot Tall Teen) नामक डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया था। ज्योति अमेरिकन हॉरर स्टोरी में भी नजर आ चुकी हैं।

67
2011 में सबसे छोटी जीवित महिला घोषित

2011 में अपने 18वें जन्मदिन के बाद, ज्योति को आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला घोषित किया गया था।

77
अमेरिकन शो में आ चुकी है नजर

2014 में ज्योति "अमेरिकन हॉरर स्टोरी: फ़्रीक शो" (American Horror Story: Freak Show) के एक किरदार (Ma Petite) के रूप में शामिल हुईं थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos