किसान नेताओं (Farmer Leaders) ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि 9 जून तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (WFI Chief Brijbhushan Singh) को गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
Wrestlers Protest. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण संघ के खिलाफ अब किसान नेता भी लामबंद हो चुके हैं। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 9 जून तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। सरकार ऐसा नहीं करती है कि किसान दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून से ही पहलवानों के समर्थन में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन शुरू कर चुका है। अब किसान नेताओं के अल्टीमेटम ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने दिया अल्टीमेटम
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि "हमने यह फैसला किया है कि पहलवानों ने जिस पर आरोप लगाए हैं, उस बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सरकार ऐसा नहीं करते हैं तो हम 9 जून से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। साथ ही देश भर में पंचायत की जाएगी।"
पहलवानों के सपोर्ट में उतरे देश के बड़े क्रिकेटर्स
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के सपोर्ट में देश के नामी-गिरामी क्रिकेटर्स भी आ चुके हैं। 1983 वनडे विश्वकप के कप्तान कपिल देव ने पहलवानों से अपील की है कि जल्दबाजी में कोई फैसला न करें। वहीं सुनील गावस्कर और मनिंदर सिंह ने भी महिला पहलवानों के पक्ष में आवाज बुलंद की है। सुनील गावस्कर ने कहा कि महिला पहलवानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसे देखकर दुख हुआ।
पहलवानों का प्रदर्शन बनाम बृजभूषण सिंह
देश के लिए मेडल जीतने वाली कई महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पहलवानों ने महीने भर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। लेकिन अभी तक कार्रवाई को लेकर कोई ठोस पहल सामने नहीं आई है। यही वजह है कि अब किसान नेता भी पहलवानों के सपोर्ट में आ चुके हैं विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें