केरल: ड्रग्स देकर कॉलेज की छात्रा से रेप, पहाड़ी दर्रे में छोड़ा, पुलिस ने तलाश शुरू की तभी आया फोन कॉल

केरल में कॉलेज की छात्रा को ड्रग्स देकर उसके साथ रेप किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान की है। छात्रा अपने घर लौट रही थी तभी उसके साथ यह घटना हुई।

 

Vivek Kumar | Published : Jun 2, 2023 9:55 AM IST

कोझीकोड (केरल)। केरल के कोझिकोड जिले में कॉलेज में पढ़ने वाली युवती से रेप का मामला सामने आया है। उसे पहले ड्रग्स दिया गया फिर रेप किया गया। आरोपी छात्रा को पहाड़ी दर्रे में छोड़ गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा से रेप की घटना 30 मई को कोझिकोड के थामरसेरी में हुई थी। एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बात की भी जांच की जा रही है कि वारदात को अंजाम देने में कुछ और लोग शामिल तो नहीं थे।

थमारसेरी चुरम में मिली पीड़िता

पुलिस ने पीड़िता को थमारसेरी चुरम (पहाड़ी दर्रा) से बरामद किया। यह दर्रा वायनाड को कोझिकोड से जोड़ता है। पीड़िता स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह थमारसेरी थाना क्षेत्र में स्थित अपने कॉलेज के पास पेइंग गेस्ट के रूप में रहती है। छात्रा 30 मई को अपने घर के लिए निकली थी।

पुलिस ने तलाश शुरू की तभी आया फोन कॉल

छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों को अनहोनी का आशंका हुई। उन्होंने पुलिस में छात्रा के लापता होने की शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को कोई अहम जानकारी मिल पाती इससे पहले ही छात्रा ने परिजनों को फोन कर दिया। उसने अपना लोकेशन बताया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसे बचाकर लाई।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
Doda Terror Attack : खतरनाक थे आतंकियों के मंसूबे, पहले से ही सेट किया था टारगेट
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।