केरल: ड्रग्स देकर कॉलेज की छात्रा से रेप, पहाड़ी दर्रे में छोड़ा, पुलिस ने तलाश शुरू की तभी आया फोन कॉल

Published : Jun 02, 2023, 03:25 PM IST
A 26-year-old software engineer was allegedly raped by around 10 men in Jharkhand's West Singhbhum district

सार

केरल में कॉलेज की छात्रा को ड्रग्स देकर उसके साथ रेप किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान की है। छात्रा अपने घर लौट रही थी तभी उसके साथ यह घटना हुई। 

कोझीकोड (केरल)। केरल के कोझिकोड जिले में कॉलेज में पढ़ने वाली युवती से रेप का मामला सामने आया है। उसे पहले ड्रग्स दिया गया फिर रेप किया गया। आरोपी छात्रा को पहाड़ी दर्रे में छोड़ गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा से रेप की घटना 30 मई को कोझिकोड के थामरसेरी में हुई थी। एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बात की भी जांच की जा रही है कि वारदात को अंजाम देने में कुछ और लोग शामिल तो नहीं थे।

थमारसेरी चुरम में मिली पीड़िता

पुलिस ने पीड़िता को थमारसेरी चुरम (पहाड़ी दर्रा) से बरामद किया। यह दर्रा वायनाड को कोझिकोड से जोड़ता है। पीड़िता स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह थमारसेरी थाना क्षेत्र में स्थित अपने कॉलेज के पास पेइंग गेस्ट के रूप में रहती है। छात्रा 30 मई को अपने घर के लिए निकली थी।

पुलिस ने तलाश शुरू की तभी आया फोन कॉल

छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों को अनहोनी का आशंका हुई। उन्होंने पुलिस में छात्रा के लापता होने की शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को कोई अहम जानकारी मिल पाती इससे पहले ही छात्रा ने परिजनों को फोन कर दिया। उसने अपना लोकेशन बताया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसे बचाकर लाई।

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
Weather Today: आज कहां पड़ेगी ठंड, कहां छाया रहेगा कोहरा, देखें मौसम का हाल