Wrestlers Protest: साक्षी मलिक बोलीं- मामले के हल के बाद ही पहलवान लेंगे Asian Games में हिस्सा, 15 जून तक एक्शन नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा है कि बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) द्वारा पहलवानों के साथ किए गए यौन उत्पीड़न मामले में न्याय मिलने के बाद ही विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान एशियन गेम्स (Asian Games) में हिस्सा लेंगे।

नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान मामले के हल के बाद ही एशियन गेम्स (Asian Games) में हिस्सा लेंगे। 15 जून तक एक्शन नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा।

पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि वह और दो अन्य पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट एशियन गेम्स में तभी हिस्सा लेंगे जब मामले का हल हो जाएगा। मलिक ने कहा, "हम तभी एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगे जब सभी मामलों का हल हो जाएगा। आप यह समझ नहीं सकते कि हमपर मानसिक रूप से रोज क्या गुजर रहा है।"

Latest Videos

बजरंग पूनिया बोले- 15 जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

दूसरी ओर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि 15 जून तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा, "हमने सरकार से कहा है कि अगर 15 जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।"

दरअसल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को पहलवानों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान मंत्री ने कहा था कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस 15 जून तक चार्जशीट फाइल करेगी। उन्होंने कहा था कि 30 जून तक WFI का चुनाव हो जाएगा। खेल मंत्री के आश्वासन पर पहलवानों ने अपने विरोध प्रदर्शन को 15 जून तक टालने का फैसला किया था।

आरोप लगाने वाली पहलवान को पुलिस ले गई बृजभूषण के घर

दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में शिकायत करने वाली एक पहलवान को बृजभूषण सिंह के घर ले गई। पहलवानों ने इसका विरोध किया है। पहलवानों का कहना है कि पुलिस बृजभूषण के पक्ष में काम कर रही है। शिकायत करने वाली पहलवानों को तोड़ा जा रहा है। उनपर दबाव बनाया जा रहा है।

बृजभूषण पर लगे हैं महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप

गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं। महिला पहलवानों ने आरोप लगाए हैं कि बृजभूषण बिना उनकी अनुमति के उन्हें गलत तरीके से छूता था। सांस की जांच के बहाने सीने और पेट पर हाथ रखा। एक नाबालिग लड़की ने भी बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हालांकि पिछले दिनों नाबालिग पहलवान के पिता ने अपनी बेटी के आरोपों से उलटा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी ने गुस्से में बृजभूषण पर गलत आरोप लगाए।

मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों में अपनी जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह तक अदालत को सौंप सकती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts