
Baba Ramdev on Swadeshi: योग गुरू बाबा रामदेव ने दिवाली से पहले भारत के लोगों से एक बड़ी अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी और लोकल प्रोडक्ट्स खरीदें। रामदेव ने कहा, अमेरिका से "टैरिफ आतंकवाद" जारी रहने के बावजूद, भारत आज "दुनिया का सबसे बड़ा बाजार" बना हुआ है। ऐसे में देश को विदेशियों द्वारा "लूटे" जाने के लिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा, "भारत को स्वतंत्र होना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री और हमारे सभी सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठन स्वदेशी अपनाकर अपने देश की रक्षा करने का आह्वान कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली से पहले सभी लोग देश में बने उत्पाद खरीदें। अगर हर कोई ऐसा करेगा तो आने वाले समय में भारत अपने आप इतना ताकतवर हो जाएगा कि कोई भी उसकी तरफ आंख उठाने की हिम्मत नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें : 75 घंटे में 300 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सालों बाद माओवादी इलाकों में मनेगी दिवाली: PM मोदी
बाबा रामदेव ने कहा, "दिवाली पर हमारे दीये स्वदेशी होने चाहिए, हमारी रोशनी स्वदेशी होनी चाहिए और सभी उपहार भी स्वदेशी होने चाहिए। अगर हम स्वदेशी होने का संकल्प लें, तो दुनिया की सभी ताकतों को भारत के सामने झुकना पड़ेगा और कोई भी भारत को धमकाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा। रामदेव ने कहा, "भारत को जो भी आंख दिखाएगा, हम उसकी आंखें निकाल लेंगे।" बाबा ने देश की जनता से भारत माता के सम्मान और विदेशी षड्यंत्रकारी ताकतों से अपने देश की रक्षा के लिए स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया।
रामदेव ने आगे कहा कि स्वदेशी अभियान अब बदलाव ला रहा है और मुझे लगता कि देश को विकसित होने के लिए अब 2047 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अगर हम सभी मिलकर स्वदेशी अभियान को जारी रखेंगे तो 2040 तक ही एक विकसित देश बन जाएंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए रामदेव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और हर गठबंधन की अपनी-अपनी ताकत होती है। बिहार में भी हर गठबंधन की अपनी खूबियां हैं। एनडीए की सबसे बड़ी ताकत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। जनता जिसे चाहेगी, उसे चुन लेगी।
ये भी देखें : IMF: 2025 में रॉकेट की रफ्तार से दौड़ेगी भारत की इकोनॉमी, ट्रंप का टैरिफ भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.