दिवाली से पहले एक बार में गई 25 हजार होमगार्ड्स की नौकरी, सरकार ने बताई ये बड़ी वजह

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार ने होमगार्ड की ड्यूटी खत्म कर दी। जिससे 25 हजार होमगार्ड बेरोजगार हो गए हैं। योगी सरकार ने सोमवार को बजट का हवाला देकर ये कदम उठाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के बराबर वेतन किए जाने के बाद बजट का भार बढ़ गया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2019 2:40 AM IST / Updated: Oct 15 2019, 10:48 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार ने होमगार्ड की ड्यूटी खत्म कर दी। जिससे 25 हजार होमगार्ड बेरोजगार हो गए हैं। योगी सरकार ने सोमवार को बजट का हवाला देकर ये कदम उठाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के बराबर वेतन किए जाने के बाद बजट का भार बढ़ गया। जिसे संतुलित करने के लिए होमगार्डों की छंटनी की गई है। बताया जा रहा है कि होमगार्ड को 25 दिन के बजाय अब 15 दिनों की ही ड्यूटी मिलेगी।

यूपी शासनादेश की चिट्ठी

32 फीसदी तक की कटौती
बता दें कि होमगार्डों की संख्या में भी 32 फीसदी तक की कटौती की गई है जो कानून व्यवस्था में ड्यूटी कर रहे थे। ये सेवाएं एडीजी पुलिस मुख्यालय, बीपी जोगदंड के आदेश जारी करने के बाद समाप्त की गई हैं। जिसमें 25 हजार होमगार्ड बेरोजगार हो गए हैं। एडीजी ने  28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में ड्यूटी समाप्त करने का फैसला लिया था। अब तक 40 हजार होमगार्ड्स की ड्यूटी समाप्त की जा चुकी है। होमगार्ड को 25 दिन के बजाय अब 15 दिनों की ही ड्यूटी मिलेगी।

इंटरव्यू में कहा..
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में 90 हजार से ज्यादा होमगार्ड्स हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि होमगार्ड विभाग के लिए आवंटित बजट वर्तमान में नहीं बढ़ाया जा सकता है लेकिन भविष्य में इसे बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Share this article
click me!