
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एक्ट्रेस कंगना और शिवसेना के बीच चल रहे विवाद पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। फडणवीस ने कहा यह कैसी मानसिकता है कि बीएमसी कंगना का घर तोड़ सकती है पर दाऊद इब्राहिम नहीं।
दरअसल बीएमसी ने बीते बुधवार को एक्ट्रेस कंगना के बांद्रा स्थित ऑफिस (मणिकर्णिका प्रोडक्शन्स) को अवैध बताकर तोड़ दिया था। उनका यह ऑफिस बांद्रा के पाली हिल इलाके में है। कंगना के ऑफिस की कीमत लगभग 48 करोड़ रुपए बतायी जा रही है।
राकांपा अध्यक्ष ने झाड़ा पल्ला
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना के खिलाफ की गई कार्रवाई से उनका कुछ लेना-देना नहीं है। यह कार्रवाई बीएमसी द्वारा की गई है।
खंडहर से करूंगी काम - कंगना
कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने 15 जनवरी को अपने ऑफिस की ओपनिंग की थी जिसके बाद कोरोना महामारी आ गई। ज्यादातर लोगों की तरह मैंने भी उस समय से कोई काम नहीं किया है। मेरे पास इसे फिर से बनवाने के पैसे नहीं हैं इसलिए अब मैं इसी खंडहर से अपना काम करूंगी।
राज्यपाल से मिले रामदास आठवले
मामले को बढ़ता देख महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मुलाकात की है। कंगना के ऑफिस को अवैध बताकर तोड़ने पर आठवले ने राज्यपाल से सरकार द्वारा कंगना को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
कंगना मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बोला बड़ा हमला, वीडियो में सुने क्या कहा
"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.