ट्रेन में युवक को बेरहमी से पीटने वाले टीटीई का वीडियो वायरल, रेलमंत्री बोले- खैर नहीं

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक ट्रेन में एक टीटीई ने युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद लखनऊ डिवीजन के अधिकारी हरकत में आए। इसके बाद आरोपी टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया। इस पर केंद्रीय रेल मंत्री का बयान भी सामने आया है।

Nitesh Uchbagle | Published : Jan 18, 2024 4:10 PM IST / Updated: Jan 18 2024, 09:45 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक ट्रेन में एक टीटीई ने युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद लखनऊ डिवीजन के अधिकारी हरकत में आए। इसके बाद आरोपी टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया। इस पर केंद्रीय रेल मंत्री का बयान भी सामने आया है।

रेल मंत्री बोले- ऐसी हरकत बर्दाश्त के बाहर

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर आया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त के बाहर है। ऐसे में आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया गया।

 

 

बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15203)  का है। वीडियो में मारपीट कर रहे टीटीई को पर कार्रवाई की गई। रेलवे अधिकारी के मुताबिक, यह घटना गोरखपुर-लखनऊ रूट के बीच की है। आरोपी टीटीई का नाम प्रकाश बताया जा रहा है। मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। साथ ही वीडियो की भी जांच-पड़ताल की जा रही है।

वायरल वीडियो में क्या है

वायरल वीडियो में ट्रेन के अंदर टीटीई टिकट को लेकर युवक से मारपीट करता दिख रहा है। वह युवक पर लगातार तमाचे जड़ता नजर आ रहा है। युवक सिर्फ पुछ  रहा है - सर, मुझे क्यों मार रहे हो, छोड़ दिजीए। दूसरे यात्री भी युवक को छोड़ने की अपील कर रहे लेकिन टीटीई रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच ऊपर की बर्थ पर बैठे यात्री ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। आखिर में टीटीई वीडियो बना रहे युवक पर झपट्टा मारते हुए भी दिख रहा है। 

 

 

वीडियो देख सोशल मीडिया पर भड़के लोग

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आई। लोगों के वीडियो को देखने के बाद टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस टीटीई को किसी को मारने का अधिकार किसने दिया। लोगों का गुस्सा देख रेलवे ने टीटीई पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया।

Share this article
click me!