
नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एमपी क सागर जिले में एक युवक को निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीटा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के वायरल होने के बाद पुलिस भी अब आऱोपी की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित बोला- पीटने से अच्छा मार ही डालो
मध्य प्रदेश के सागर जिले मे एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसे पीटा जा रहा है। आरोपी ने युवक पर कई लाठी-डंडे बरसाए। आरोपी ने युवक की पिटाई करने के बाद उसके कपड़े उतरवाए और युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। वायरल वीडियो में युवक रहम की भीख मांग रहा है लेकिन उसपर डंडे बरसाए जा रहे हैं। पिटाई से थक कर युवक यह भी कह रहा है उसे मार ही डालो।
ये भी पढ़ें. आजमगढ़ में युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, रहम की भीख मांगने का वीडियो वायरल
सागर में युवक की पिटाई की घटना पुरानी
मामला। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, हालांकि वायरल वीडियो कुछ माह पुराना होने की चर्चा भी है। अभी आरोपियों और पीड़ित की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस में भी अभी इस मामले की शिकायत नहीं की गई है। लेकिन वीडियो में युवक को बेरहमी से पीटते दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें. गाजियाबाद: किराए पर गद्दे लेने आए युवक ने 7 साल की मासूम से की छेड़छाड़, विरोध करने पर दुकानदार को भी पीटा
सीएम ने धोए थे पीड़ित के पांव
सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले मामले में एमपी सरकार ने आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। इस घटना से आहत सीएम ने खुद पीड़ित आदिवासी युवक के पांव धुले थे। इंदौर में भी इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है जहां दो आदिवासी भाइयों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.