एमपी फिर शर्मसार, चोरी के शक में युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, रहम की लगाता रहा गुहार

मध्य प्रदेश के सागर में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को कुछ लोगों ने निर्वस्त्र कर पीटा. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एमपी क सागर जिले में एक युवक को निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पीटा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के वायरल होने के बाद पुलिस भी अब आऱोपी की तलाश में जुट गई है। 

पीड़ित बोला- पीटने से अच्छा मार ही डालो
मध्य प्रदेश के सागर जिले मे एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसे पीटा जा रहा है। आरोपी ने युवक पर कई लाठी-डंडे बरसाए। आरोपी ने युवक की पिटाई करने के बाद उसके कपड़े उतरवाए और युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। वायरल वीडियो में युवक रहम की भीख मांग रहा है लेकिन उसपर डंडे बरसाए जा रहे हैं। पिटाई से थक कर युवक यह भी कह रहा है उसे मार ही डालो। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. आजमगढ़ में युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, रहम की भीख मांगने का वीडियो वायरल

सागर में युवक की पिटाई की घटना पुरानी
मामला। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, हालांकि वायरल वीडियो कुछ माह पुराना होने की चर्चा भी है। अभी आरोपियों और पीड़ित की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस में भी अभी इस मामले की शिकायत नहीं की गई है। लेकिन वीडियो में युवक को बेरहमी से पीटते दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें. गाजियाबाद: किराए पर गद्दे लेने आए युवक ने 7 साल की मासूम से की छेड़छाड़, विरोध करने पर दुकानदार को भी पीटा

सीएम ने धोए थे पीड़ित के पांव
सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले मामले में एमपी सरकार ने आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। इस घटना से आहत सीएम ने खुद पीड़ित आदिवासी युवक के पांव धुले थे। इंदौर में भी इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है जहां दो आदिवासी भाइयों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा था।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम