शम्भावी नदी में कूदकर युवा बिजनेसमैन Abhishek Alva ने दी जान

Published : Nov 07, 2025, 05:24 PM IST
Abhishek Alva

सार

पुत्तूर के युवा बिजनेसमैन अभिषेक आल्वा ने मुल्की के पास शम्भावी नदी में कूदकर जान दे दी। वह 6 नवंबर से लापता थे और उनका शव बप्पनाडु पुल के पास मिला। मुल्की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दक्षिण कन्नड़: एक युवा बिजनेसमैन ने मुल्की के पास बप्पनाडु पुल के पास शम्भावी नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। मरने वाले का नाम अभिषेक आल्वा है। वह दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक के नेल्याडी में एक होटल चलाते थे। अभिषेक, थिरुवैल गुत्थु परिवार के बिजनेसमैन नवीन आल्वा के बेटे हैं। वह 6 नवंबर से लापता थे और अब उनका शव शम्भावी नदी में मिला है।

बप्पनाडु के पास नदी में कूदे अभिषेक आल्वा

पुलिस के मुताबिक, अभिषेक आल्वा 6 नवंबर की रात को घर से निकले थे। जब बेटा वापस नहीं लौटा, तो उनके पिता नवीन आल्वा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, पडुबिद्रे पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू किया। बप्पनाडु के पास सीसीटीवी की जांच करने पर उनकी कार के गुजरने के फुटेज मिले। बाद में, उनकी कार बप्पनाडु के पास पुल के पास मिली। फिर गोताखोर ईश्वर माल्पे को मौके पर बुलाकर आधी रात तक नदी में तलाशी की गई। लेकिन रात में उनका शव नहीं मिला।

फिर आज सुबह, सचिन नायक नाम के एक स्थानीय युवक ने नाव से नदी में तलाशी शुरू की। इस दौरान, चंद्र शानुभागरा कुद्रु के पास अभिषेक का शव मिला। शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मंगलुरु के एक अस्पताल में भेज दिया गया है। मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इस मामले में मुल्की थाने में केस दर्ज किया गया है। अभिषेक को कंबाला का बहुत शौक था और वह थिरुवैल गुत्थु कंबाला में काफी एक्टिव थे। वह अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे थे।

नोट: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पैसेंजर्स की आपबीतीः लंबी कतारें-रोते लोग और बार-बार IndiGo का दर्द देने वाला अनाउंसमेंट
कौन है वो शख्स जिससे पुतिन ने मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से पहले मिलाया हाथ-Watch Video