ये हैं भारत के सबसे युवा कोच, मात्र 24 साल की उम्र में खोली एथलेटिक्स एकेडमी, नेशनल - इंटरनेशनल इवेंट में जीत चुके हैं मेडल

Published : Aug 06, 2019, 07:09 PM ISTUpdated : Aug 06, 2019, 07:13 PM IST
ये हैं भारत के सबसे युवा कोच, मात्र 24 साल की उम्र में खोली एथलेटिक्स एकेडमी,  नेशनल - इंटरनेशनल इवेंट में जीत चुके हैं मेडल

सार

तमिलनाडु के रहने वाल मोहम्मद अजहरुद्दीन सिर्फ 24 साल के हैं। वे एस्पायर एथलेटिक्स एकेडमी के संस्थापक हैं। वे भारतीय एथेलीटों को ट्रेनिंग देते हैं। देश के सबसे युवा कोच हैं। उन्होंने 2 साल पहले ये एकेडमी ओपन की है।

चेन्नई. तमिलनाडु के रहने वाल मोहम्मद अजहरुद्दीन सिर्फ 24 साल के हैं। वे एस्पायर एथलेटिक्स एकेडमी के संस्थापक हैं। वे भारतीय एथेलीटों को ट्रेनिंग देते हैं। देश के सबसे युवा कोच हैं। उन्होंने 2 साल पहले ये एकेडमी ओपन की है। उनकी एकेडमी से निकले खिलाड़ी अबतक इंटरनेशनल और नेशनल टूर्नामेंट में 10 मेडल जीत चुके हैं। अजहरुद्दीन फिलहाल 15 खिलाड़ियों ट्रेनिंग दे रहे हैं। 

एकेडमी खोलने से पहले सहायक कोच थे
मोहम्मद अजहरुद्दीन एकडमी खोलने से पहले सहायक कोच थे। उन्होंने 800 से 1500 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर जिनसन जॉनसन को ट्रेनिंग  दी। अजहरुद्दीन 18 किमी का सफर कर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं। उन्हें फिलहाल अभी कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है। अजहरुद्दीन का दावा है कुछ खिलाड़ी एशियन जूनियर और यूथ ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं। एशियन जूनियर अगले साल और यूथ ओलिंपिक 2022 में होनी हैं। अजहरुद्दीन का कहना है - 'कोच से पहले मैं खिलाड़ी हूं।'

2009 मेंं हुई थी करियर की शुरुआत

अजहरुद्दीन की करियर की शुरुआत 2009 में हुई। 2011-12 में लगातार 400 मीटर में स्टेट और नेशनल मेडल जीते। 2012 में 800 मी में यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड जीता। चोट के कारण के उन्होंने खेलना छोड़ दिया। उन्होंने 2017 में एक ट्रेनिंग एकेडमी खोली। पहले कोचिंग देने के लिए ऑफिशियल सर्टिफिकेट नहीं था। 


 

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला
कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड साजिद सैफुल्लाह? अटैक में निकला पाकिस्तान का हाथ