इंटरनेशनल योग दिवस के पहले यंगस्टर्स ने की प्रैक्टिस, कश्मीर से कन्याकुमारी तक होंगे प्रोग्राम्स

21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस(international yoga day) मनाया जाएगा।  इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 जगहों पर खास आयोजन होंगे। PM मोदी मैसूर में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले देख की कई जगहों पर एक्सरसाइज की गई।
 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 20, 2022 6:10 AM IST / Updated: Jun 20 2022, 11:42 AM IST

नई दिल्ली. 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस(international yoga day) मनाया जाएगा। योग दिवस को 'आजादी का अमृत महोत्सव' से जोड़ते हुए 75 केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में देश भर में 75 खास जगहों पर सामूहिक योग कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) के अवसर पर मैसूर में पैलेस ग्राउंड में एक सामूहिक योग प्रदर्शन में हजारों प्रतिभागियों के साथ शामिल होंगे। केन्द्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह उत्तराखंड के पवित्र शहर हरिद्वार में स्थित हर की पौड़ी में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। वहीं, केन्द्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के तट पर दर्शनीय एसकेआईसीसी में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। योग दिवस की शुरुआत 21 जून 2015 से हुई थी।

( पहली तस्वीर- जम्मू: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत जम्मू में तवी नदी के तट पर सोमवार, 20 जून, 2022 को युवाओं ने योगासन किया।)

Latest Videos

(गुरुग्राम: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पास 20 जून को मैराथन के दौरान दौड़ लगाते लोग)

कश्मीर में योगा शिविर पर बोले उप राज्यपाल
योग दिवस से पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Lieutenant Governor, Manoj Sinha) ने रविवार को लोगों से अपने ओवर ऑल डेवलमेंट के लिए योग का अभ्यास करने और आंतरिक चेतना और बाहरी दुनिया के बीच संबंध की भावना को गहरा करने का आग्रह किया। एलजी ने यह टिप्पणी 'आवाम की आवाज' के 15वें संस्करण (यूटी में ऑल इंडिया रेडियो-एआईआर) के सभी स्थानीय और प्राथमिक चैनलों पर प्रसारित एक रेडियो कार्यक्रम) में की। उपराज्यपाल ने ज़कुरा हजरतबल के मोहम्मद ताहिर का उल्लेख किया, जो जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में साल भर मुफ्त प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहे हैं। इसी तरह श्रीनगर के शब्बीर अहमद डार अपने संगठन योग सोसाइटी ऑफ कश्मीर के माध्यम से 2009 से विशेष योग चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत इस वर्ष स्कूली शिक्षा विभाग भी बड़े पैमाने पर योग दिवस मना रहा है।\

(यह तस्वीर पटना की है, जहां 20 जून, 2022 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले पूर्वाभ्यास के दौरान योग कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने योगासन किया)

यह भी पढ़ें
शतरंज से यह सीख मिलती कि शार्ट टर्म सक्सेस की बजाय दूर की सोच रखने वाले होते हैं कामयाब:मोदी
International Yoga day: 72 साल की उम्र में खुद को कैसे फिट रखते हैं पीएम मोदी, करते हैं ये 6 योग आसन

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts