युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी-भरकम चालान को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

कांग्रेस की युवा इकाई ने मोटरयान संशोधन विधेयक के कई प्रावधानों के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर वसूला जा रहा भारी-भरकम चालान कम करने की मांग की

नई दिल्ली. कांग्रेस की युवा इकाई ने मोटरयान संशोधन विधेयक के कई प्रावधानों के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर वसूला जा रहा भारी-भरकम चालान कम करने की मांग की। भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, ट्रांसपोर्ट भवन और कनाट प्लेस के इनर सर्किल में प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।

चालान की राशि कम करने की मांग
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के आयोजन के माध्यम से उनके संगठन ने चालान की राशि कम करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘इस संशोधन कानून से लोगों को परेशानी हो रही है। चालान की राशि तो कई लोगों के मासिक वेतन से ज्यादा है। हमारी मांग है कि सरकार इसे कम करे।’’

Latest Videos


युवा कांग्रेस का आरोप
युवा कांग्रेस का यह आरोप भी है कि यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में संबंधित वाहनों का पंजीकृत नंबर और दूसरे विवरण वेबसाइट पर अपलोड हो जाते है जो लोगों की निजता का उल्लंघन है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग