सबसे बुरा अनुभवः Air India का घटिया सफर, YouTuber ने सुनाई आपबीती


टूटी हुई सीट, खाने के लिए इस्तेमाल किया गया तकिया, 1985 का टीवी स्क्रीन... कुल मिलाकर, YouTuber ने एयर इंडिया में अपने बिजनेस क्लास के सफर को अपने जीवन का सबसे दयनीय यात्रा अनुभव बताया। 

'अपने जीवन का सबसे बुरा अनुभव' एयर इंडिया की बिजनेस क्लास फ्लाइट का रहा, ऐसा खुलासा ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और YouTuber ड्रू बिंस्की ने किया। लंदन से अमृतसर तक का नौ घंटे का हवाई सफर सबसे दयनीय था, ड्रू बिंस्की ने बताया। उन्होंने अपने हवाई सफर के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि मैं अब दोबारा कभी एयर इंडिया में सफर नहीं करूँगा। 

पिछले कई यात्रियों के बालों से भरे तकिये के ऊपर खाना दिया गया। सीट टूटी हुई थी। बिजनेस क्लास की बड़ी सीट पर बैठते ही वह टूट गई। लेकिन क्रू मेंबर्स ने कहा कि इसे झुकाया नहीं गया था। इसके अलावा, सीट के सामने वाली टेबल इस तरह बंद थी कि उसे खोला नहीं जा सकता था। इस वजह से खाने का डिब्बा रखने के लिए एक तकिया दिया गया। उस पर पिछले यात्रियों के बाल चिपके हुए थे। 

Latest Videos

इन सबसे अलग, सीट के आसपास गंदगी थी। सीट के किनारे धूल और गंदगी से भरे थे। फ्लाइट के अंदर मुझे जो मनोरंजन मिला, उनमें से एक स्क्रीन थी। वह 1985 की तरह लग रही थी। उसका रिमोट काम नहीं कर रहा था। इसे वाईफाई से कनेक्ट किया गया था, लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। हवाई सफर में मिले स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की किट में बस एक लोशन था। ड्रू बिंस्की ने शक जताया कि यह किसी स्टार होटल से तो नहीं है। एयरलाइन स्टाफ ने गर्म तौलिया दिया, लेकिन वह ठंडा था। 750 डॉलर खर्च करके मिले इस दयनीय नौ घंटे के अनुभव के लिए उन्होंने एयर इंडिया को धन्यवाद दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि वह अब दोबारा कभी एयर इंडिया में सफर नहीं करेंगे और हो सके तो दूसरे लोग भी इससे बचें। ड्रू बिंस्की के वीडियो को सिर्फ दो दिनों में 21 लाख लोगों ने देखा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
'हमने धर्मस्थल तोड़कर नहीं बनाए मंदिर' संभल पर राजा भैया ने विधानसभा में दिया चुभता हुआ जवाब #Shorts
LIVE 🔴: अलका लांबा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर? कब है सोमवती अमावस्या, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त