'माफ करना मेरे प्यार, शादी कर लेना', प्रेमी के लिए वीडियो बना महिला ने दी जान

Published : Dec 17, 2024, 08:56 AM ISTUpdated : Dec 17, 2024, 08:58 AM IST
Suicide

सार

पालनपुर में 27 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले प्रेमी को वीडियो संदेश भेजा और घर के झगड़ों से तंग आने की बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अहमदाबाद। गुजरात के पालनपुर में 27 साल की एक महिला ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। महिला अपनी बहन के साथ रह रही थी। सोमवार को उसका शव बेडरूम में लगे पंखे से झूलता मिला।

जान देने से पहले महिला ने प्रेमी को संबोधित करते हुए दो मिनट से अधिक के दो वीडियो रिकॉर्ड किए। इसमें उसने अपने किए के लिए माफी मांगी और कहा कि वह घर के झगड़ों से थक गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान राधा के रूप में हुई है। वह पालनपुर के ताजपुरा इलाके में बहन के साथ रहती थी और एक ब्यूटी सैलून चलाती थी।

मरने से पहले महिला ने प्रेमी से कहा शादी कर लेना

सोमवार को राधा अपने रूम के पंखे से झूलती मिली। जब बहन ने उसे देखा तो तुरंत उतारकर हॉस्पिटल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फांसी लगाने से पहले उसने दो वीडियो बनाए। इनमें अपने प्रेमी से कहा, 'कृपया मुझे माफ कर दो, मेरे प्यार, मैं तुम्हें बताए बिना गलत कदम उठा रही हूं। अपने जीवन में उदास मत होना, हमेशा खुश रहना, शादी कर लेना। यह नहीं सोचना कि मैं आत्महत्या कर मरी। अगर तुम खुश रहे तो मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। अगर तुम उदास हुए तो मेरी आत्मा को कभी शांति नहीं मिलेगी। मैं हाथ जोड़कर तुमसे माफी मांगती हूं। मैं घर के झगड़ों से थक गई हूं। तुम खुश रहे और सभी को खुश रखो।'

केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस

महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद पालनपुर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राधा द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो और उसकी बहन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पालनपुर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। हमने राधा की बहन का बयान दर्ज कर लिया है। राधा के फोन से मिले दो वीडियो और एक सुसाइड लेटर के आधार पर जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी साझा की जाएगी।"

यह भी पढ़ें- रेपिस्टों को नपुंसक बनाया जाए, पोर्न हो बैन, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस

PREV

Recommended Stories

बिना डरे बाड़ फांदकर भारत में कुछ यूं घुसते हैं बांग्लादेशी, यकीन ना हो तो देख लो ये वीडियो!
गोवा नाइटक्लब आग: लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड में हिरासत की पहली तस्वीरें