थप्पड़ का जवाब थप्पड़, कांग्रेस विधायक और वोटर के बीच चौथे फेज के मतदान के दौरान मारपीट, Watch Video

Published : May 14, 2024, 12:20 PM ISTUpdated : May 14, 2024, 01:11 PM IST
andhra mla  1

सार

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कांग्रेस एमएलए को एक वोटर को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। मतदान करने आए मतदाता ने भी पलटकर विधायक जी को एक थप्पड़ रसीद कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  

नेशनल डेस्क। आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कांग्रेस एमएलए और एक वोटर के बीच विवाद के बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। विधायक ने अपना रुआब झाड़ते हुए वोटर को एक थप्पड़ लगा दिया, लेकिन अंदाजा नहीं था कि आम आदमी भी उसे थप्पड़ का का जवाब थप्पड़ से देगा। ऐसा ही हुआ मतदाता को विधायक की ये बात बुरी लगी और उसने भी पलटकर विधायक को एक तमाचा जड़ दिया जिससे वह सकते में आ गए। हालांकि इसके बाद विधायक के समर्थक उसे पीटने लगे और फिर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

आंध्र प्रदेश के तेनाली केंद्र में हंगामा
आंध्र प्रदेश के तेनाली में चौथे फेज के मतदान के दौरान एक मतदाता और प्रदेश के कांग्रेस विधायक के बीच मतदान को लेकर विवाद हो गया। मतदाता गोट्टुमुक्कला सुधाकर चौथे चरण के मतदान में सुब तेनाली बूथ पर वोट डालने गए थे। इस दौरान वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक शिवकुमार अपने परिवार और समर्थकों के साथ वोट डालने पहुंच गए। सुधाकर ने बिना लाइन में लगे वोट डालने पर आपत्ति जताई तो विधायक ने सुधाकर को एक थप्पड़ मार दिया। इससे भड़के सुधाकर ने भी विधायक को पलटकर थप्पड़ रसीद कर दिया जिस पर हंगामा हो गया। 

वीडियो में दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ मारते दिख रहे
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विधायक को सुधाकर को पहले थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। इसके बाद सुधाकर भी विधायक को थप्पड़ मारता है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक का थप्पड़ वीडियो वायरल होने के बाद यूजर भी कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

 

वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना